कुल पेज दृश्य

15 अप्रैल 2013

बासमती चावल का निर्यात 36 लाख टन के रिकार्ड स्तर पर

आर एस राणा नई दिल्ली | Apr 15, 2013, 02:10AM IST वित्त वर्ष 2012-13 में बासमती चावल का करीब 36 लाख टन का रिकॉर्ड निर्यात हुआ है। मूल्य के लिहाज से बीते वित्त वर्ष के पहले 11 माह अप्रैल-12 से फरवरी-13 के दौरान बासमती चावल के निर्यात में 22.29 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस दौरान कुल 16,868.76 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ है। बासमती चावल के निर्यात में पूसा-1121 बासमती चावल की हिस्सेदारी करीब 70 फीसदी है। ऑल इंडिया राइस एक्सपोर्ट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विजय सेतिया ने बताया कि वित्त वर्ष 2012-13 में बासमती चावल का निर्यात करीब 36 लाख टन का हुआ है जो अभी तक का रिकॉर्ड है। वित्त वर्ष 2011-12 में 32.26 लाख टन बासमती चावल का निर्यात हुआ था। उन्होंने बताया कि बासमती चावल के कुल निर्यात में पूसा-1,121 बासमती चावल की हिस्सेदारी करीब 70 फीसदी है। इससे चालू खरीफ सीजन में पूसा-1,121 बासमती धान की बुवाई में भारी बढ़ोतरी होने की संभावना है। कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वित्त वर्ष 2012-13 के पहले 10 महीनों (अप्रैल से जनवरी) के दौरान 27.37 लाख टन बासमती चावल का निर्यात हो चुका है जो पिछले साल की समान अवधि के 25.07 लाख टन से 9.1 फीसदी ज्यादा है। वित्त वर्ष 2012-13 के पहले 11 महीनों (अप्रैल से फरवरी) के दौरान बासमती चावल के निर्यात सौदों के रजिस्ट्रेशन में 12.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इस दौरान 32 लाख टन बासमती चावल के निर्यात सौदों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 28.5 लाख टन का हुआ था। वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2012-13 के पहले 11 महीनों अप्रैल से फरवरी के दौरान मूल्य के हिसाब से बासमती चावल के निर्यात में 22.29 फीसदी की तेजी आई है। इस दौरान 16,868.76 करोड़ रुपये के बासमती चावल का निर्यात हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 13,794.41 करोड़ रुपये मूल्य का निर्यात हुआ था। केआरबीएल लिमिटेड के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल मित्तल ने बताया कि मई-जून से बासमती चावल की निर्यात मांग में तेजी आने की संभावना है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पूसा-1,121 बासमती चावल सेला का दाम बढ़कर 1,450 से 1,500 डॉलर प्रति टन हो गया। खुरानिया एग्रो के प्रबंधक रामविलास खुरानिया ने बताया कि चालू सीजन में बासमती धान की पैदावार में कमी आई थी जबकि बासमती चावल की निर्यात मांग में बढ़ोतरी हुई है जिससे घरेलू बाजार में भी बासमती चावल के दाम तेज बने हुए हैं। सीजन के शुरू में पूसा-1121 बासमती सेला चावल का दाम 4,750-4,800 रुपये प्रति क्विंटल था जबकि इस समय भाव 7,400-7,500 रुपये प्रति क्विंटल है। (Business Bhaskar.....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: