कुल पेज दृश्य

19 अप्रैल 2013

नेचुरल रबर आयात 25% घटने का अनुमान

चालू वित्त वर्ष में कुल आयात 2.16 लाख टन रहने का अनुमान: उद्योग नए वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान देश में नेचुरल रबर के आयात में करीब 25 फीसदी कमी आ सकती है। पिछले पांच साल में पहली बार नेचुरल रबर का आयात कम रहने की संभावना है। इंडियन रबर डीलर्स फेडरेशन के अध्यक्ष जॉर्ज वेली ने एक इंटरव्यू में कहा कि ऑटो उद्योग की सुस्त के चलते नेचुरल रबर की खपत कम रहने की संभावना है। भारत से आयात कम रहने की संभावना से टोक्यो में रबर फ्यूचर के दाम और गिर सकते हैं। पहले से ही रबर के दाम वहां पांच माह के निचले स्तर पर हैं। वेली के अनुसार चालू वित्त वर्ष में रबर का आयात 25 फीसदी घटकर 216642 टन रहने का अनुमान है। रबर की मांग और सप्लाई के बीच का अंतर कम हो रहा है। उत्तर-पूर्वी राज्यों में नया प्लांटेशन होने से देश में रबर का उत्पादन बढ़ रहा है। जबकि देश में इस समय खपत स्थिर है। ऑटो उद्योग में सुस्ती के चलते टायर उद्योग में रबर की खपत कम हो गई है। टायर निर्माता कंपनियां ही सबसे ज्यादा रबर आयात करती हैं और घरेलू रबर की खपत करती हैं। दूसरे उपभोक्ताओं में दस्ताने, ट्यूब, गुब्बारा और खिलौना उद्योग प्रमुख हैं। रबर बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार नए साल की शुरूआत 266000 टन रबर के बकाया स्टॉक के साथ हुई थी। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: