कुल पेज दृश्य

06 मार्च 2013

रिकॉर्ड उत्पादन होने से चने में और गिरावट संभव

आर एस राणा नई दिल्ली | Mar 06, 2013, 03:39AM IST बुवाई क्षेत्रफल में हुई बढ़ोतरी और अनुकूल मौसम से चने का रिकॉर्ड उत्पादन होने का अनुमान है। कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में चने की बुवाई बढ़कर 95.17 लाख हैक्टेयर में हुई है। फरवरी महीने में हुई बारिश से फसल को फायदा हुआ है, ऐसे में पैदावार दूसरे आरंभिक अनुमान 85.7 लाख टन से भी ज्यादा होने का अनुमान है। कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फरवरी महीने में हुई बारिश से चने की फसल को फायदा हुआ है। प्रमुख चना उत्पादक राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में इससे नई फसल की क्वालिटी में सुधार होने के साथ ही प्रति हैक्टेयर उत्पादन भी बढ़ेगा। मंत्रालय ने दूसरे आरंभिक अनुमान में चालू रबी में 85.7 लाख टन चने के उत्पादन अनुमान लगाया है जबकि बुवाई क्षेत्रफल में बढ़ोतरी और अनुकूल मौसम से पैदावार इससे भी ज्यादा होने का अनुमान है। वर्ष 2010-11 में देश में चने का रिकॉर्ड उत्पादन 82.2 लाख टन का हुआ था। अजय इंडस्ट्रीज के प्रबंधक सुनिल अग्रवाल ने बताया कि मध्य प्रदेश में चने की पैदावार पिछले साल की तुलना में 10 से 15 फीसदी ज्यादा होने का अनुमान है। उत्पादक मंडियों में दैनिक आवक 40 से 50 हजार बोरियों की हो रही है। हालांकि नए मालों में 10 से 12 फीसदी नमी आ रही है लेकिन अगले आठ-दस दिनों में आवक तो बढ़ेगी ही, साथ ही सूखे माले आने शुरू हो जायेंगे। मध्य प्रदेश की उत्पादक मंडियों में महीने भर में चने की कीमतों में 600 से 700 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आकर भाव 2,900 से 3,000 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। इंदौर में चने के भाव घटकर इस दौरान 3,200 से 3,225 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। शाकम्भरी खाद्य भंडार के प्रबंधक राधाकिशन गुप्ता ने बताया कि दिल्ली में चने की दैनिक आवक 30 से 35 मोटरों की हो रही है। राजस्थान के चने के भाव घटकर लारेंस रोड पर 3,450 रुपये और मध्य प्रदेश के चने के भाव घटकर 3,250 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। चालू रबी में चने की पैदावार बढऩे का अनुमान है। ऐसे में आगामी दिनों में इसके दाम घटकर 3,000 रुपये प्रति क्विंटल तक आ सकते हैं। कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में चने की बुवाई बढ़कर 95.17 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 90.08 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी। दूसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार चने का उत्पादन 85.7 लाख टन होने का अनुमान है। वर्ष 2011-12 में 77 लाख टन चने की पैदावार हुई थी। (Business Bhaskar.....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: