कुल पेज दृश्य

18 मार्च 2013

निर्यात मांग घटने से मूंगफली में तेजी नहीं

मंडियों में सप्लाई गुजरात की मंडियों में मूंगफली की आवक 20-25 हजार बोरी राजकोट मंडी में मूंगफली का भाव 1,000 रुपये प्रति 20 किलो मूंगफली तेल का दाम 1,200 रुपये प्रति 10 किलो रहा मूंगफली दाने का निर्यात 32 फीसदी घटकर 4.55 लाख टन निर्यातकों की मांग कमजोर होने से मूंगफली की कीमतों में तेजी की कोई खास उम्मीद नहीं है। चालू वित्त वर्ष 2012-13 के पहले दस महीनों (अप्रैल से जनवरी) के दौरान मूंगफली दाने निर्यात में 32.3 फीसदी की कमी आकर कुल निर्यात 4.55 लाख टन का ही हुआ है। श्री राज मोती इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर समीर भाई शाह ने बताया कि चालू सीजन में मूंगफली की पैदावार में कमी आई है लेकिन मूंगफली दाने की निर्यात मांग भी कमजोर है इसलिए आगामी दिनों में मूंगफली और इसके तेल की मौजूदा कीमतों में तेजी की कोई खास संभावना नहीं है। उन्होंने बताया कि मूंगफली दाने का निर्यात इस समय 68 से 70 रुपये प्रति किलो की दर से हो रहा है। कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2012-13 के पहले दस महीनों अप्रैल से जनवरी के दौरान मूंगफली दाने का निर्यात 32.3 फीसदी घटकर 4.55 लाख टन का हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 6.77 लाख टन का निर्यात हुआ था। मूल्य के आधार पर इस दौरान मूंगफली दाने के निर्यात में 16.35 फीसदी की कमी आई है। चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से जनवरी के दौरान 3,456.49 करोड़ रुपये के मूंगफली दाने का निर्यात हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 4,131.85 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ था। मूंगफली के थोक कारोबारी दयालाल ने बताया कि गुजरात की मंडियों में मूंगफली की दैनिक आवक 20 से 25 हजार बोरियों की हो रही है। राजकोट मंडी में शनिवार को मूंगफली का भाव 1,000 रुपये प्रति 20 किलो रहा। मूंगफली तेल का दाम इस दौरान राजकोट में 1,200 रुपये प्रति 10 किलो रहा। कृषि मंत्रालय के दूसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार फसल वर्ष 2012-13 (रबी और खरीफ) में मूंगफली की कुल पैदावार घटकर 57.79 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल 69.64 लाख टन की पैदावार हुई थी। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: