कुल पेज दृश्य

04 मार्च 2013

खली का निर्यात बढऩे से सोयाबीन में तेजी

विदेश में मांग सोया खली की निर्यात मांग पिछले दो महीनों में बढ़ी जनवरी में निर्यात 28.07' बढ़कर 6.20 लाख टन सोया खली की ईरान और इराक से खरीद में तेजी सोया खली के प्लांट डिलीवरी भाव 29,000 से 29,300 रुपये प्रति टन बंदरगाह डिलीवरी सोया खली के दाम बढ़कर 30,000 रुपये प्रति टन सोया खली में निर्यात मांग अच्छी बनी हुई है जबकि उत्पादक मंडियों में सोयाबीन की दैनिक आवक कम हुई है। इसलिए आगामी दिनों में सोयाबीन की कीमतों में 150-200 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आने की संभावना है। शनिवार को मध्य प्रदेश में सोयाबीन के प्लांट डिलीवरी भाव बढ़कर 3,300 से 3,400 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) के प्रवक्ता राजेश अग्रवाल ने बताया कि सोया खली में निर्यात मांग पिछले दो महीनों से अच्छी बनी हुई है। जनवरी महीने में सोया खली के निर्यात में 28.07 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 6.20 लाख टन का हुआ है। सोयाबीन के प्रमुख उत्पादक राज्यों मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में दैनिक आवक घटकर 1.75 लाख बोरियों की रह गई है। मध्य प्रदेश में सप्ताहभर में ही सोयाबीन की कीमतों में करीब 150 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आकर प्लांट डिलीवरी भाव 3,300 से 3,400 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं। मौजूदा मांग को देखते हुए सोयाबीन की कीमतों में और भी तेजी आने की संभावना है। साई सिमरन फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर नरेश गोयनका ने बताया कि सोया रिफाइंड तेल में तो मांग कमजोर है लेकिन ईरान और इराक की आयात मांग सोया खली में बढ़ी है। सोया खली के दाम प्लांट डिलीवरी बढ़कर 29,000 से 29,300 रुपये और बंदरगाह डिलीवरी 30,000 रुपये प्रति टन हो गए हैं। रिफाइंड सोया तेल के दाम 650 से 655 रुपये प्रति दस किलो (टैक्स रहित) चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि सप्ताहभर से सोयाबीन की कीमतों में आई तेजी से स्टॉकिस्टों की खरीद भी बढ़ी है, जिससे दाम बढ़ रहे हैं। सोपा के अनुसार चालू वर्ष में सोयाबीन का उत्पादन बढ़कर 126.77 लाख टन होने का अनुमान है जो वर्ष 2011 के 116.50 लाख टन से ज्यादा है। चालू वित्त वर्ष के पहले दस महीनों (अप्रैल से जनवरी) के दौरान 25.36 लाख टन सोया खली का निर्यात हुआ है जो पिछले साल की समान अवधि के 30.82 लाख टन से कम है। सॉल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुसार जनवरी में सोया खली के दाम भारतीय बंदरगाह पर बढ़कर 517 डॉलर प्रति टन हो गए जबकि जनवरी 2012 में इसके दाम 353 डॉलर प्रति टन थे। शुल्क हटने से राइसब्रान खली का निर्यात बढ़ेगा नई दिल्ली वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आम बजट 2013-14 में राइसब्रान खली (डीओसी) से 10 फीसदी निर्यात शुल्क को समाप्त कर दिया है, इससे निर्यात में बढ़ोतरी होने की संभावना है। सॉल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2012-13 के पहले दस महीनों (अप्रैल से जनवरी) के दौरान 1.99 लाख टन राइसब्रान खली का निर्यात हुआ है। इस दौरान राइसब्रान खली की कीमतों में भी तेजी आई है। जनवरी में राइसब्रान खली के दाम भारतीय बंदरगाह पर बढ़कर 183 डॉलर प्रति टन हो गए जबकि जनवरी 2012 में इसके दाम 150 डॉलर प्रति टन थे। (ब्यूरो) (Business Bahskar)

कोई टिप्पणी नहीं: