कुल पेज दृश्य

13 दिसंबर 2012

50 लाख टन गेहूं का निर्यात संभव

देश का गेहूं निर्यात 2012-13 के विपणन सत्र में 50 लाख टन का रिकॉर्ड स्तर छू सकता है। संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) की ताजा फसल संभावना और खाद्य स्थिति पर रिपोर्ट में कहा गया है कि गेहूं की फसल के उच्च स्तर पर पहुंचने तथा पिछले भंडार की वजह से निर्यात का आंकड़ा रिकॉर्ड पर पहुंच सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2012-13 के शुरू में मौसम की स्थिति गेहूं, जौ और दूसरी फसल के लिए अनुकूल रही। 2013 में भारत में गेहूं की फसल का शुरुआती आधिकारिक अनुमान 8.6 करोड़ टन के औसत स्तर पर लगाया गया है। सरकार ने 2012-13 के रबी सत्र में 8.6 करोड़ टन गेहूं उत्पादन का अनुमान लगाया है। 2011-12 के फसल वर्ष (जुलाई से जून) में गेहूं का उत्पादन रिकॉर्ड 9.39 करोड़ टन रहा था। इसके अलावा 1 दिसंबर 2012 तक सरकार के पास गेहूं का 3.76 करोड़ टन का भंडार था। यह 1 जनवरी 2013 तक निर्धारित बफर और रणनीतिक स्टॉक की 1.12 करोड़ टन की जरूरत से अधिक है। इस साल जुलाई में सरकार ने केंद्रीय भंडार से सरकारी कंपनियों मसलन एसटीसी, एमएमटीसी तथा पीईसी के माध्यम से 20 लाख टन गेहूं निर्यात की अनुमति दी थी। 17.3 लाख टन गेहूं निर्यात की निविदा को मंजूर किया गया है। इसमें से 8.06 लाख टन की खेप भेजी जा चुकी है। वाणिज्य सचिव एस आर राव ने मंगलवार को कहा था कि खाद्य मंत्रालय 25 लाख टन अतिरिक्त गेहूं निर्यात का प्रस्ताव मंत्रिमंडल को भेजेगा। (BS HindI)

कोई टिप्पणी नहीं: