कुल पेज दृश्य

15 दिसंबर 2012

गेहूं निर्यात के लिए 324 डॉलर की सबसे ऊंची बिड

सार्वजनिक कंपनी पीईसी व एमएमटीसी को खरीदारों से अच्छा रिस्पांस सार्वजनिक क्षेत्र की ट्रेडिंग कंपनी पीईसी लि. को गेहूं निर्यात के लिए 324.15 डॉलर प्रति टन की सबसे ऊंची बिड मिली है। दूसरी ओर एमएमटीसी को 323.11 डॉलर प्रति टन की सबसे ऊंची बिड मिली है। कारोबारी सूत्रों के मुताबिक पीईसी को दुबई की ट्रेडिंग कंपनी अल घुरैर ने गेहूं खरीद के लिए सबसे ऊंची बिड भरी है। पीईसी ने सरकारी गोदाम से गेहूं निर्यात के लिए टेंडर जारी किया था। पीईसी को एक अन्य सरकारी ट्रेडिंग कंपनी एमएमटीसी से थोड़ी ऊंची बिड मिली है। एमएमटीसी को 323.11 डॉलर प्रति टन की सर्वोच्च बिड मिली है। एमएमटीसी को ग्लोबल ट्रेडिंग कंपनी टोफर फोरिट्स की ओर से सबसे ऊंची बिड मिल है। एमएमटीसी ने एक लाख टन गेहूं निर्यात के लिए टेंडर जारी किया था। पीईसी ने 1.25 लाख टन गेहूं निर्यात के लिए पिछले माह टेंडर जारी किया था। यह गेहूं देश के पश्चिमी तट से 20 फरवरी तक इस गेहूं का निर्यात किया जाएगा। कंपनी ने बिड भरने की अंतिम तारीख छह दिन पहले 13 दिसंबर कर दी। पहले उसने अंतिम तारीख 18 दिसंबर तय की थी। एमएमटीसी, पीईसी और एसटीसी सरकारी गोदामों से गेहूं का निर्यात कर रही हैं। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: