कुल पेज दृश्य

06 दिसंबर 2012

दलहन के थोक भाव 25% तक गिरे लेकिन खुदरा में जस के तस

आर एस राणा नई दिल्ली | Dec 06, 2012 खरीफ में पैदावार घटने के बावजूद दालों की थोक कीमतों में गिरावट बनी हुई है लेकिन इसका फायदा उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा है। महीने भर में दालों के दाम थोक बाजार में 4,00 से 1,500 रुपये प्रति क्विंटल तक (10 से 25 फीसदी) घट चुके हैं। विदेश से सस्ती दालों के भारी आयात और घरेलू खपत घटने से दालों के थोक मूल्य में गिरावट आई है। लेकिन फुटकर में दाम उच्च स्तर पर बने हुए हैं। फुटकर में अरहर दाल का भाव 75 रुपये, उड़द का 65 रुपये, चना दाल का 54 रुपये, मसूर दाल का 55 रुपये और मूंग दाल का 75 रुपये प्रति किलो चल रहा है। ग्लोबल दाल इंडस्ट्रीज के प्रबंधक चंद्रशेखर एस. नादर ने बताया कि खरीफ की दलहन फसलों उड़द और मूंग की पैदावार घटने की आशंका है लेकिन म्यांमार से आयातित दालें सस्ती कीमत पर देश में मंगाई जा रही हैं। इसके अलावा सर्दियों में सब्जियों की सप्लाई सुधरने से दालों की खपत कम हो गई है। आयातित सप्लाई बढऩे और मांग कमजोर रहने से उत्पादक मंडियों में इनके दाम घट रहे हैं। उड़द का दाम उत्पादक मंडियों में घटकर 3,000 से 3,300 रुपये प्रति क्विंटल रह गया है जबकि चालू खरीफ विपणन सीजन के लिए केंद्र सरकार ने उड़द का एमएसपी 4,300 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है। आयातित उड़द का भाव मुंबई में 3,100 रुपये प्रति क्विंटल है। इसी तरह से अरहर का दाम घटकर मंडियों में 4,000 रुपये प्रति क्विंटल रह गया जबकि आयातित लेमन अरहर का मुंबई पहुंच भाव 3,500 रुपये प्रति क्विंटल है। दालों के थोक कारोबारी निशांत मित्तल ने बताया कि महीने भर में उड़द दाल की कीमतों में 1,500 रुपये यानि करीब 20-25 फीसदी की गिरावट आने से भाव 4,600 से 5,200 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। अरहर दाल की कीमतों में 400 रुपये यानि करीब दस फीसदी की गिरावट आने से भाव 4,000 से 5,300 रुपये, मूंग दाल की कीमतों में 600 रुपये (दस फीसदी) की गिरावट आकर भाव 6,000 से 6,600 रुपये, मसूर दाल की कीमतों में 500 रुपये (15 फीसदी) की गिरावट आकर भाव 3,800 से 4,100 रुपये और चना दाल की कीमतों में 600 रुपये (15 फीसदी) की गिरावट आकर भाव 4,900 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। हरी सब्जियों की उपलब्धता ज्यादा होने से दालों में मांग कमजोर है। लेकिन दालों की थोक कीमतों का असर फुटकर बाजार में नहीं पड़ा है। अजय इंडस्ट्रीज के प्रबंधक सुनिल अग्रवाल ने बताया कि दालों में मांग काफी कमजोर है। दिल्ली बाजार में चने की कीमतों में महीने भर में 575 रुपये की गिरावट आकर भाव 4,250 रुपये, जयपुर में मूंग की कीमतों में 300 रुपये की गिरावट आकर भाव 5,500 रुपये और कानपुर में मसूर की कीमतों में 200 रुपये की गिरावट आकर भाव 3,750 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। कृषि मंत्रालय के आरंभिक अनुमान के अनुसार खरीफ में उड़द का उत्पादन घटकर 1.14 लाख टन और मूंग का उत्पादन 0.73 लाख टन होने का अनुमान है। जबकि वर्ष 2011-12 में इनका उत्पादन क्रमश: 1.28 लाख टन और 1.29 लाख टन का उत्पादन हुआ था। हालांकि इस दौरान अरहर का उत्पादन 2.65 लाख टन से बढ़कर 2.78 लाख टन होने का अनुमान है। (Business Bhaskar.....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: