कुल पेज दृश्य

31 दिसंबर 2012

फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए 1,000 करोड़ रुपये जारी

आर एस राणा नई दिल्ली | Dec 31, 2012 एनएफएसएम के तहत चालू वित्त वर्ष में कुल 1,850 करोड़ रुपये आवंटित 1,000 करोड़ रुपये आवंटित दलहन की खेती के लिए 425 करोड़ रुपये खर्च होंगे गेहूं की पैदावार बढ़ाने पर 425 करोड़ रुपये आवंटित किए गए चावल के लिए दलहन, गेहूं और चावल की पैदावार में बढ़ोतरी के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसएम) के तहत चालू वित्त वर्ष 2012-13 में अभी तक 1,000 करोड़ रुपये की राशि जारी की चुकी है। एनएफएसएम के तहत आवंटित रकम से किसानों को प्रमाणित बीज और सब्सिडी युक्त खाद का आवंटन किया जाना है। एनएफएसएम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दलहन, गेहूं और चावल की पैदावार बढ़ाने के लिए चालू वित्त वर्ष 2012-13 में एनएफएसएम के तहत 1,850 करोड़ रुपये का आवंटन किया जाना है। गेहूं और चावल का उत्पादन तय लक्ष्य से ज्यादा हो रहा है इसीलिए चालू वित्त वर्ष में दलहन उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। यही वजह है कि कुल आवंटित राशि में दलहन उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए खरीफ और रबी सीजन के लिए 1,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है जबकि गेहूं की पैदावार में बढ़ोतरी के लिए 425 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। इसी तरह चावल की पैदावार में बढ़ोतरी के लिए भी 425 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष में अभी तक राज्यों को एनएफएसएम के तहत 1,000 करोड़ रुपये की राशि जारी की चुकी है। बाकी रकम भी राज्यों की मांग के आधार पर जारी की जा रही है। एनएफएसएम के तहत आवंटित राशि से किसानों को प्रमाणित बीजों का वितरण किया जाता है। साथ ही, खाद पर भी किसानों को सब्सिडी दी जाती है। उन्होंने बताया कि चालू रबी में दलहन उत्पादन में बढ़ोतरी के लिए कुल आवंटित राशि में 100 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी कर कुल 700 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। इसके तहत रबी में अतिरिक्त 14 लाख हैक्टेयर में दलहन की बुवाई का लक्ष्य तय किया गया है जबकि गर्मियों के सीजन में भी 5 लाख हैक्टेयर अतिरिक्त क्षेत्रफल में मूंग की बुवाई का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने बताया कि खरीफ सीजन में दलहन की पैदावार में आई कमी की भरपाई रबी सीजन में होने का अनुमान है। चालू रबी में दालों की बुवाई 132.52 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जो सामान्य क्षेत्रफल 128.71 लाख हैक्टेयर से ज्यादा है। एनएफएसएम के तहत किसानों को दालों के प्रमाणित बीजों के वितरण के परिणामस्वरूप ही रबी में दलहन के बुवाई क्षेत्रफल में बढ़ोतरी हुई है। चालू रबी में अभी तक मौसम भी फसलों के अनुकूल बना हुआ है। ऐसे में रबी सीजन में दालों का उत्पादन बढऩे की संभावना है। कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में गेहूं की बुवाई 272.79 लाख हैक्टेयर में, मोटे अनाजों की बुवाई 56.22 लाख हैक्टेयर में और तिलहनों की बुवाई 78.86 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है। (Business bhaskar.....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: