कुल पेज दृश्य

27 नवंबर 2012

परिष्कृत चीनी पर आयात शुल्क बढऩे का प्रस्ताव

खाद्य मंत्रालय ने घरेलू बाजार में चीनी की भरमार की स्थिति से बचाने के लिए परिष्कृत चीनी पर आयात शुल्क बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने की सिफारिश की है। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी है। मौजूदा समय में परिष्कृत चीनी के साथ साथ कच्ची चीनी पर आयात शुल्क 10-10 फीसदी है। अधिकारी ने कहा, 'हमने आयातित चीनी पर आयात शुल्क को बढ़़ाकर 20 प्रतिशत करने और कच्ची चीनी पर आयात शुल्क को 10 प्रतिशत बरकरार रखने की सिफारिश की है।' अधिकारी ने कहा कि वित्त मंत्रालय को इस मसले पर अभी भी फैसला करना है। पिछले महीने कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा था कि सरकार चीनी पर आयात शुल्क ढांचे को संशोधित करने के बारे में पेराई के संदर्भ में हुई प्रगति की समीक्षा करने के बाद तीन महीने के बाद ही कोई फैसला करेगी। चीनी निर्यात के बारे में अधिकारी ने कहा कि मुक्त चीनी निर्यात नीति की समयावधि सितंबर में समाप्त हो गई है और इस पर अगले महीने समीक्षा की जाएगी। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: