कुल पेज दृश्य

19 नवंबर 2012

खाद्य तेलों का आयात 101 लाख टन से ज्यादा

नई दिल्ली - तेल वर्ष 2011-12 (नवंबर से अक्टूबर) के दौरान देश में खाद्य तेलों का रिकॉर्ड 101.9 लाख टन का आयात हुआ है। सॉल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुसार घरेलू तिलहनों की पैदावार में कमी आने के साथ ही खपत में बढ़ोतरी होने से खाद्य तेलों के आयात में बढ़ोतरी हुई है। एसईए के कार्यकारी निदेशक डॉ. बी. वी. मेहता के अनुसार वर्ष 2011-12 में तिलहनों की घरेलू पैदावार कम हुई थी जबकि खाद्य तेलों की घरेलू खपत में इस दौरान 7.5 से 8 लाख टन की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि मलेशिया और इंडोनेशिया की सरकारों ने घरेलू स्टॉक कम करने के लिए पाम तेल के निर्यात को भी बढ़ावा दिया है। उन्होंने बताया कि तेल वर्ष 2011-12 में कुल 101.9 लाख टन खाद्य तेलों का आयात हुआ है जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 17.53 फीसदी ज्यादा है। पिछले तेल वर्ष में कुल आयात 86.7 लाख टन खाद्य तेलों का आयात हुआ था। अक्टूबर महीने में खाद्य तेलों के आयात में 15.89 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल आयात 1,036,107 टन का हुआ है जबकि पिछले साल अक्टूबर महीने में 894,045 टन खाद्य तेलों का आयात हुआ था। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: