कुल पेज दृश्य

03 सितंबर 2012

सोना नई ऊंचाई पर लेकिन गहनों की मांग घटी

तेजी क्यों - डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने के कारण सोने की कीमतों में भारी तेजी बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में शनिवार को सोने का भाव बढ़कर 1,691 डॉलर प्रति औंस हो गया। महीने भर में इसकी कीमतों में 91 डॉलर प्रति औंस की तेजी आई है। सोने की कीमतों में आई रिकॉर्ड तेजी से गहनों की घरेलू बिक्री में 20 से 25 फीसदी की गिरावट आई है। दाम ऊंचे होने के कारण ग्राहक कम वजन के गहनों की ही खरीद कर रहे हैं। साथ ही गहनों के निर्यात में भी 7-8 फीसदी की कमी आई है। शनिवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने का भाव 31,550 रुपये प्रति दस ग्राम की ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया। जैम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन कांउसिल (जीजेईपीसी) के चेयरमैन राजीव जैन ने बताया कि ऊंची कीमतों के कारण सोने के गहनों की घरेलू मांग में 20 से 25 फीसदी की कमी आई है। इसके अलावा निर्यात मांग में भी 7 से 8 फीसदी की गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने के कारण सोने की कीमतों में भारी तेजी बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में शनिवार को सोने का भाव बढ़कर 1,691 डॉलर प्रति औंस हो गया। महीने भर में इसकी कीमतों में 91 डॉलर प्रति औंस की तेजी आई है। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष एस. सी. जैन ने बताया कि सोने की ऊंची कीमतों के कारण गहनों की मांग नहीं के बराबर निकल रही है। अत्यंत आवश्यक होने पर ही ग्राहक सोने के गहनों की खरीद कर रहा है। दाम ऊंचे होने के कारण ग्राहक कम वजन के गहनों की खरीद को प्राथमिकता दे रहा है इसलिए ज्वैलर्स भी कम वजन के गहने बनवा रहे हैं। पी. पी. ज्वैलर्स के डायरेक्टर राहुल गुप्ता ने बताया कि सोने की ऊंची कीमतों के कारण गहनों की बिक्री वैल्यू के हिसाब से तो बढ़ी है लेकिन वॉल्यूम में कम हो गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में निवेशकों की खरीद से सोने की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, इसी का असर घरेलू बाजार में इसके दाम पर पड़ रहा है। उन्होंने बताया सोने की ऊंची कीमतों से डायमंड ज्वैलरी की खरीद बढऩे की संभावना है। डायमंड ज्वैलरी में 14 कैरेट के सोने का उपयोग होता है जबकि सामान्यत: गहना 22 कैरेट में बनता है। दिल्ली बुलियन वेलफेयर ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वी. के. गोयल ने बताया कि सोने की कीमतें शनिवार को दिल्ली सराफा बाजार में रिकॉर्ड 31,550 रुपये प्रति के स्तर पर पहुंच गई। पिछले डेढ़ महीने में ही इसकी कीमतों में करीब 2,000 रुपये से ज्यादा की तेजी आ चुकी है। 19 जुलाई को दिल्ली में सोने का भाव 29,480 रुपये प्रति ग्राम था। उन्होंने बताया कि चालू महीने में श्राद्धपक्ष शुरू होने वाले है इसलिए गहनों की बिक्री और भी कम हो जाएगी। (Business Bhaskar.....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: