कुल पेज दृश्य

03 सितंबर 2012

गोल्ड लोन की मांग में सुधार

मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान कारोबार में आई गिरावट के बाद अग्रणी गोल्ड लोन कंपनियों के कारोबार में अगली छमाही के दौरान सुधार हो सकता है। वास्तव में मॉनसून की बारिश में बढ़ोतरी के साथ अगस्त में उनके कारोबार में सुधार की शुरुआत हो चुकी है, जो साल की बाकी अवधि में जारी रहने की उम्मीद है। भारत की अग्रणी गोल्ड लोन कंपनी मुथूट फाइनैंस के ज्वैलरी लोन श्रेणी के एयूएम (एसेट अंडर मैनेजमेंट) में पहली तिमाही के दौरान 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी और यह 23,082.1 करोड़ रुपये रही थी जबकि पिछली तिमाही में यह 24,417.3 करोड़ रुपये रही थी। लेकिन कुल मिलाकर एयूएम में पिछले साल की पहली तिमाही के 17,803.5 करोड़ रुपये के मुकाबले 30 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। एमएफएल के सीएफओ ओमन के मैमन ने कहा - भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से पाबंदी के चलते पहली तिमाही में कारोबार में गिरावट आई थी, लेकिन जुलाई-अगस्त के दौरान गोल्ड लोन की मांग सुधरी है। एयूएम व गोल्ड होल्डिंग में पहली तिमाही के दौरान 5-5 फीसदी की गिरावट के बाद इन दो महीनों में गिरावट थमी है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: