कुल पेज दृश्य

05 सितंबर 2012

सोना चला 32 हजारी के शिखर की ओर

पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए सोना मंगलवार को 31,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। मजबूत वैश्विक संकेतों के चलते स्टॉक करने वालों की भारी खरीदारी के कारण इसकी कीमतों में तेजी आई। पिछले दो सप्ताह से चढ़ रही यह कीमती धातु 240 रुपये उछलकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 31,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गई। इसने अपना 31,725 रुपये का 1 सितंबर का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया। यही रुझान चांदी में भी देखने को मिला, जो 1,200 रुपये के उछाल के साथ 60,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। विदेशी बाजारों में पांच महीनों में पहली बार सोने के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच जाने से कारोबारी रुझान मजबूत हुआ। केंद्रीय बैंक के विकास दर को बढ़ाने के लिए उपाय अपनाने और इससे सोने की मांग बढऩे के संकेतों से वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी रही। सिंगापुर में सोना 0.3 फीसदी उछलकर 1,697.20 डॉलर प्रति आउंस पर पहुंच गया, जो इस साल 13 मार्च के बाद का सबसे उच्च स्तर है। घरेलू स्तर पर 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 240 रुपये चढ़कर क्रमश : 31,850 रुपये व 31,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। गिन्नी के भाव 24950 रुपये प्रति आठ ग्राम पर बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 1200 रुपये की तेजी के साथ 60,200 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 980 रुपये चढ़कर 61,780 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 1,000 रुपये की तेजी के साथ 75,000-76,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुए। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: