कुल पेज दृश्य

03 सितंबर 2012

जुलाई में कॉफी का निर्यात 18 फीसदी ज्यादा

शुरूआत धीमी अक्टूबर से जुलाई के बीच निर्यात 1.5% बढ़कर 903.6 लाख बोरी पहली तीन तिमाहियों में निर्यात में मामूली गिरावट रही पहली छमाही में निर्यात 2.3 फीसदी घटकर 517 लाख बोरी रह गया निर्यात 77 लाख बोरी से बढ़कर 91 लाख बोरी हो गया पिछले जुलाई माह में वैश्विक स्तर पर कॉफी का निर्यात तेजी से बढ़ा है। इंटरनेशनल कॉफी ऑर्गनाइजेशन (आईसीओ) के अनुसार जुलाई में कॉफी का निर्यात 18 फीसदी बढ़कर 91.1 लाख बोरी (प्रति बोरी 60 किलो) हो गया। पिछले साल जुलाई में 77.3 लाख बोरी कॉफी का निर्यात किया गया था। आईसीओ के अनुसार मौजूदा कॉफी वर्ष 2011-12 (अक्टूबर-सितंबर) के दौरान वैश्विक स्तर पर कॉफी के निर्यात में बढ़ोतरी रही है। पहले दस माह यानि अक्टूबर से जुलाई के बीच निर्यात 1.5 फीसदी बढ़कर 903.6 लाख बोरी हो गया। पिछले सीजन की समान अवधि में 890.5 लाख बोरी कॉफी का निर्यात किया गया था। हालांकि मौजूदा वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में निर्यात में मामूली गिरावट रही। इस साल पहली तीन तिमाहियों में 811.6 लाख बोरी कॉफी का निर्यात किया गया जबकि पिछले साल इस दौरान 814.1 लाख बोरी निर्यात रहा था। आईसीओ के अनुसार पहली छमाही में निर्यात 2.3 फीसदी घटकर 517 लाख बोरी रह गया जबकि पिछले साल पहली छमाही में 529 लाख बोरी कॉफी का निर्यात किया गया था। आईसीओ ने बताया कि चालू वर्ष के शुरूआती महीनों में निर्यात में कमी मुख्य रूप से ब्राजील और कोलंबिया से शिपमैंट घटने के कारण आई। लेकिन जुलाई 2012 में समाप्त 12 महीनों के दौरान निर्यात थोड़ा बढ़कर 1059 लाख बोरी हो गया। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: