कुल पेज दृश्य

10 अगस्त 2012

जिंस एक्सचेंजों की चौकसी बढ़ी

जिंस एक्सचेंजों की चौकसी बढ़ी सुशील मिश्र / मुंबई August 09, 2012 Ads by Google Rs.647 p.m. में : अपने परिवार को दें 1 करोड़ की सुरक्षा PolicyBazaar.com/LifeInsurance-plan वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) ने कृषि जिंसों में किसी भी तरह की संभावित गड़बड़ी को रोकने केलिए अब एक्सचेंजों पर पूरी तरह से निगाहें टिका दी है। इसके लिए एफएमसी ने नई रणनीति तय की है। जिसके तहत सभी जिंस एक्सचेंजों को हर दिन के कारोबार की पूरी जानकारी आयोग को देनी होगी। साथ ही अपनी वेबसाइट पर भी ये जानकारी डालनी होंगी। कृषि जिंसों की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव को नियंत्रित करने के लिए एफएमसी ने पिछले कुछ महीनों में कई जिंसों में मार्जिन का कोड़ा चलाने के साथ ही कुछ जिंसों के नए अनुबंधों पर रोक भी लगाई है। इसके बावजूद कीमतों में उतार-चढ़ाव रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी के मद्देनजर अब एफएमसी ने सभी एक्सचेंजों को नोटिस भेजकर हर दिन के कारोबार की पूरी जानकारी देने को कहा है। एफएमसी ने अपने निर्देश में साफ तौर पर कहा है कि कृषि जिंसों की टे्रडिंग करने वाले एक्सचेंजों को हर दिन बाजार खुलने के पहले पिछले दिन के कारोबारी आंकड़े आयोग को देने होंगे। इनमें कुल टे्रडिंग की मात्रा, ट्रेडिंग की तारीख, जिंस का नाम और ग्राहक के बीच हुए सौदों की पूरी जानकारी शामिल है। एफएमसी के नोटिस पर एक्सचेंजों से किसी भी तरह की अधिकारी प्रतिक्रिया तो नहीं प्राप्त हुई है, लेकिन एक्सचेंजों का कहना है कि उनको इस तरह की जानकारी देने में कोई परेशानी नहीं है। अभी तक एक्सचेंज आयोग को हर महीने कारोबार की पूरी जानकारी देते थे, अब हर दिन जानकारी देनी होगी। इस पर एक्सचेंजों के अधिकारियों का कहना है कि ट्रेडिंग की पूरी जानकारी हर दिन तैयार की जाती है, इसलिए उन्हें कोई परेशानी नहीं होने वाली है। दरअसल एक्सचेंज और ब्रोकरों के बीच होने वाले कारोबार के सहारे एफएमसी गड़बड़ी पकडऩे की कोशिश कर रहा है। (BS HIndi)

कोई टिप्पणी नहीं: