कुल पेज दृश्य

23 अगस्त 2012

नए उत्पाद पर आभूषण कंपनियों का ध्यान

सोने की कीमतें बुधवार को नई ऊंचाई पर पहुंच गईं, लिहाजा आभूषण बनाने वाली कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कदम उठा रही हैं। इन कदमों में नए उत्पादों और कम वजन वाले आभूषण पेश करना और अपने स्टोर का विस्तार आदि शामिल हैं। बॉम्बे बुलियन एसोसिएशन के सुरेश हुंडिया ने कहा - अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंजों में तेजी को देखते हुए मुंबई में बुधवार को सोना अब तक के सर्वोच्च स्तर 30,315 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, हालांकि ऊंची कीमतों पर मांग काफी कम है। लेकिन मुंबई मेंं सोना स्टैंडर्ड थोड़ा नरम होकर 30,280 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। तनिष्क के उपाध्यक्ष (खुदरा व विपणन) संदीप कुलहल्ली ने कहा - 'ऊंची कीमतों के साथ-साथ दूसरी वजहों से उपभोक्ताओं का रुझान बहुत अच्छा नहीं रहा है, जिससे बिक्री प्रभावित हुई है। सोने की ऊंची कीमतों को देखते हुए कुलहल्ली ने कहा कि इससे निपटने के लिए तनिष्क ने कम वजन वाले आभूषण पेश करने की योजना बनाई है ताकि बिक्री बढ़े। साथ ही कंपनी अभी हीरे के आभूषणों पर 20 फीसदी की छूट दे रही है।' उन्हें उम्मीद है कि दीवाली के दौरान बिक्री बेहतर रहेगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना इस उम्मीद में आगे बढ़ा कि सरकार अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए कदम उठाएगी। वैश्विक बाजार में सोने का कारोबार 1642 डॉलर प्रति आउंस पर हुआ। ऊंची कीमतों पर बिक्री के दबाव के चलते सोने पर भी दबाव बढ़ा। पोपले ऐंड संस के निदेशक राजीव पोपले ने कहा - 'इस साल बिक्री करीब 15 फीसदी घटी है क्योंकि सोने की कीमतें ऊंची रही हैं।' आभूषण से ज्यादा इस साल निवेश मांग प्रभावित हुई है और निवेशक इससे कुछ समय और दूर रह सकते हैं। हालांकि गीतांजलि जैसी आभूषण निर्माता कंपनी उपभोक्ताओं के सामने और विकल्प पेश कर रही हैं और अपने कारोबार का विस्तार भी कर रही हैं। गीतांजलि जेम्स के अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता ने कहा - उद्योग की विकास दर के हिसाब से जहां हमारे पुराने स्टोरों में बिक्री बढ़ी है, वहीं हमने अप्रैल-जून के दौरान कंपनी के स्वामित्व में 8 और स्टोर, 14 फ्रैंचाइची खोले हैं। एक ओर जहां कारोबार के दौरान सोना अब तक के सर्वोच्च स्तर से नीचे आ गया, वहीं मुंबई के बाजार में चांदी मंगलवार के मुकाबले 1.33 फीसदी की तेजी के साथ 56,440 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: