कुल पेज दृश्य

24 अगस्त 2012

श्रीलंका का चाय उत्पादन घटने का अनुमान

श्रीलंका के चाय उत्पादन में लगातार छठे माह जुलाई में भी गिरावट दर्ज की गई। श्रीलंका के टी बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक सूखे के हालात पैदा होने के कारण चाय का उत्पादन प्रभावित हो रहा है। जुलाई में चाय का उत्पादन 4.2 फीसदी घटकर 241.1 लाख किलो रह गया। जबकि पिछले साल जुलाई में 251.7 लाख किलो चाय का उत्पादन हुआ था। मौजूदा वर्ष में कुल उत्पादन पिछले साल के मुकाबले कम रह सकता है। चालू वर्ष के पहले सात महीनों में चाय का कुल उत्पादन 3.9 फीसदी घटकर 1881.6 लाख किलो रह गया। पिछले साल समान अवधि में 1958.3 लाख किलो चाय का उत्पादन हुआ था। चाय ब्रोकरेज फर्म एशिया सियाका के प्रमुख अनिल कुक ने कहा कि पिछले अप्रैल से श्रीलंका में पर्याप्त बारिश नहीं हुई है, इस वजह से चाय के उत्पादन में कमी आ रही है। चाय उत्पादन की लागत की लागत में भी बढ़ोतरी हुई है। इस वजह से सूखे के हालात के चलते कुछ छोटे उत्पादकों ने उत्पादन बंद कर दिया है। श्रीलंका से निर्यात होने वाली वस्तुओं में चाय सबसे ऊपर आती है। चालू वर्ष में वहां कुल 3250 लाख किलो चाय का उत्पादन होने की संभावना है। जबकि 3300 लाख किलो चाय के उत्पादन का लक्ष्य रखा गया था। सूखे के कारण चाय के उत्पादन में गिरावट आ रही है। पिछले साल श्रीलंका में कुल 3283.7 लाख किलो चाय का उत्पादन हुआ था। वर्ष 2010 में 3314.3 लाख किलो चाय का उत्पादन हुआ था। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: