कुल पेज दृश्य

20 जून 2012

अल्यूमीनियम उत्पादन में कटौती की तैयारी

दुनिया की सबसे बड़ी अल्यूमीनियम निर्माता कंपनी रुसाल ने इस साल उत्पादन में कटौती करने की तैयारी की है। रूस की इस कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अल्यूमीनियम के मूल्य में सुधार लाने के लिए यह कटौती की जाएगी। अगर चीन भी उत्पादन में कटौती करता है तो अगले साल 2013 में अल्यूमीनियम के दाम सुधर सकते हैं।

रुसाल के प्रमुख (इक्विटी व कॉरपोरेट डेवलपमेंट) ओलेग मुखामेदशिन ने कहा कि अल्यूमीनियम का भाव उस स्तर पर है, जिस स्तर पर 30 फीसदी निर्माताओं के लिए उत्पादन करना फायदेमंद नहीं है। इससे निर्माता पूंजीगत खर्च में कमी करने को मजबूर होंगे और इसके परिणाम स्वरूप उद्योग का विकास रुक जाएगा।

वैश्विक स्तर पर खपत घटने की आशंका से एल्यूमीनियम का भाव घटकर 18 माह के निचले स्तर पर रह गया। सोमवार को लंदन मेटल एक्सचेंज में अल्यूमीनियम का भाव 1,930 डॉलर प्रति टन के स्तर पर रहा। (Business bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: