कुल पेज दृश्य

30 जून 2012

तांबा वायदा कीमतों में तेजी

वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत लेते हुए सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में आज तांबा की कीमत 0.59 फीसदी तक की तेजी के साथ 420.10 रुपये प्रति किग्रा हो गई। एमसीएक्स में तांबा के जून डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 2.45 रुपये की तेजी के साथ 420.10 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 4,286 लॉट के लिए कारोबार हुआ। तांबा के अगस्त डिलिवरी वाले अनुबंध की कीमत 2.35 रुपये की तेजी के साथ 424.85 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 3,211 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इस बीच लंदन मेटल एक्सचेंज में आरंभिक कारोबार के दौरान तीन माह में डिलिवरी वाले तांबा की कीमत 1.7 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,492 डॉलर प्रति टन हो गई जो 15 जून के बाद की सर्वाधिक तेजी को दर्शाता है। बाजार विश्लेषकों ने तांबा वायदा कीमतों में तेजी का श्रेय लंदन मेटल एक्सचेंज में मजबूती के रुख को दिया। उन्होंने कहा कि विदेशों में डालर के कमजोर होने से वैकल्पिक निवेश के रूप में तांबा की अपील बढ़ गई। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: