कुल पेज दृश्य

09 जून 2012

मलीहाबादी आम का आस्ट्रेलिया भी दीवाना

विशेष संवाददाता॥ लखनऊ : लखनऊ की फलपट्टी मलीहाबाद के मशहूर नवाब ब्रैंड, जिसमें दशहरी, लंगड़ा और चौसा शामिल है, के आम का स्वाद इस बार आस्ट्रेलिया के बाशिंदे भी ले सकेंगे। आमों के निर्यात के लिए आस्ट्रेलियन डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर एंड फिशरीस के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को एपीडा (एग्रीकल्चर एंड प्रोसीड फूड प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॅारिटी) के अधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं भारत से अमेरिका को आम का निर्यात 130 टन से अधिक हो सकता है।

मंडी परिषद ने नवाब ब्रैंड के आमों को आस्ट्रेलिया निर्यात करने की पूरी तैयारी कर ली है। मंडी परिषद के निदेशक सतेंद्र सिंह के अनुसार अमेरिका और न्यूजीलैंड में भी आमों की सप्लाई की जाएगी। इन आमों को सहारनपुर और लखनऊ के मैंगो हाउस में निश्चित तापमान में पैक कर विदेश में निर्यात किया जाएगा। मिडिल ईस्ट के देशों के अलावा सिंगापुर, चीन, जापान, थाईलैंड, यूके, बेल्जियम, जर्मनी और मलेशिया को भी आमों का निर्यात किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दशहरी-चौसा और लंगड़ा आम की डिमांड पूरे वर्ल्ड में है। आम का उत्पादन जून से शुरू होकर अगस्त तक होता है। जून में दशहरी बाजार में बिकता है। लखनऊ, सहारनपुर और मेरठ में दशहरी आमों का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है, जबकि लंगड़ा आम वाराणसी, लखनऊ, मेरठ और सहारनपुर में पैदा होता है। उन्होंने बताया कि मुंबई-दिल्ली में अगले हफ्ते तक दशहरी आम की खेप बाजारों में उपलब्ध होगी। इस बार आम 25 से लेकर 40 रुपये प्रति किलो की दर से बिक सकता है। उन्होंने बताया कि अगले हफ्ते तक दशहरी आम पूरी तरह बाजार में आ सकता है। (Navbharat Times)

कोई टिप्पणी नहीं: