कुल पेज दृश्य

08 मई 2012

गेहूं के भंडारण के लिए होगी विशेष थैलों की खरीद

मध्य प्रदेश सरकार गेहूं के भंडारण के लिए विशेष थैलों की खरीद करेगी। यह फैसला मंगलवार को मंत्रिपरिषद की बैठक में लिया गया। सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मंत्रिपरिषद ने निर्णय लिया है कि गेहूं के भंडारण के लिए सायलो बैग की खरीद की जाएगी। एक बैग में कई बोरे गेहूं का भंडारण किया जा सकता है। सरकार ने यह भी तय किया है कि किसान अपने बोरे में भी गेहूं को खरीद केंद्र पर लाकर बेच सकता है। उसे प्रति बोरा 10 रुपये की दर से भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक लगभग 47 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है और बदले में किसानों को 6,510 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। खरीदे गए गेहूं में से 90 फीसदी अर्थात 42 लाख टन गेहूं की ढुलाई की जा चुकी है। गेहूं खरीद 31 मई तक की जानी है। आवश्यकता पड़ने पर तारीख बढ़ाई जा सकती है। (Hindudstan Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: