कुल पेज दृश्य

16 मई 2012

रबर के उत्पादन में भारी गिरावट

अप्रैल के दौरान प्राकृतिक रबर के उत्पादन में भारी गिरावट दर्ज की गई है और कुल उत्पादन पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 7.2 फीसदी घट गया है। रबर बोर्ड के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि में कुल 52,700 टन प्राकृतिक रबर का उत्पादन हुआ जबकि अप्रैल 2011 में 56,800 टन रबर का उत्पादन हुआ था। अप्रैल 2012 में प्राकृतिक रबर की खपत 4.7 फीसदी घटकर 80,500 टन रह गई जबकि एक साल पहले की समान अवधि में 84,500 टन रबर की खपत हुई थी।
अप्रैल के दौरान आयात में 265 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 17,509 टन पर पहुंच गया जबकि पिछले साल की समान अवधि में 6518 टन रबर का आयात हुआ था। इस बीच, निर्यात में तेज गिरावट दर्ज की गई है और अप्रैल 2011 के 2214 टन के मुकाबले इस अवधि में महज 755 टन प्राकृतिक रबर का निर्यात हुआ। आंकड़ों के मुताबिक, 30 अप्रैल को कुल 2.26 लाख टन रबर का भंडार था जबकि पिछले साल अप्रैल में 2,68,781 टन रबर का भंडार था।
इस वित्त वर्ष में प्राकृतिक रबर का आयात नए रिकॉर्ड पर पहुंच सकता है क्योंकि महज एक महीने में 17,509 टन रबर की खरीद हो चुकी है। साल 2011-12 में कुल आयात 2,05,433 टन रहा था। कोच्चि के एक अग्रणी कारोबारी ने कहा - अप्रैल के रुख को देखते हुए कहा जा सकता है कि मार्च 2013 तक कुल आयात 2.5 लाख टन को पार कर जाएगा।
रबर बोर्ड ने साल 2012-13 के लिए प्राकृतिक रबर का उत्पादन व खपत क्रमश: 9.42 लाख टन और 10.06 लाख टन रहने का अनुमान जताया है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: