कुल पेज दृश्य

16 अप्रैल 2012

टायर उद्योग की मांग घटने से नेचुरल रबर में गिरावट

टायर उद्योग की कमजोर मांग से नेचुरल रबर की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। कमजोर मांग से सप्ताहभर में इसकी कीमतों में 200 रुपये की गिरावट आकर भाव 19,600 से 19,800 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। हालांकि मार्च महीने में नेचुरल रबर का घरेलू उत्पादन भी 400 टन घटकर 54,000 टन रह गया। इस वजह से आगामी दिनों में मूल्य में मजबूती का रुख आ सकता है।

हरि संस मलयालम लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज कपूर ने बताया कि मार्च महीने में नेचुरल रबर के उत्पादन में तो कमी आई है लेकिन मार्च में टायर उद्योग की मांग कमजोर रही है इसीलिए कीमतों में मंदा आया है। मार्च महीने में नेचुरल रबर का उत्पादन 54,000 टन का हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 54,400 टन का उत्पादन हुआ था। उन्होंने बताया कि घरेलू बाजार में नेचुरल रबर का कुल स्टॉक पिछले साल की तुलना में कम है।

वैसे भी लीन सीजन चल रहा है इसीलिए मौजूदा कीमतों में ज्यादा गिरावट की संभावना नहीं है। भारतीय रबर बोर्ड के अनुसार वित्त वर्ष 2011-12 के दौरान नेचुरल रबर का उत्पादन 4.3 फीसदी बढ़कर 8.99 लाख टन का हुआ है जबकि इस दौरान खपत में 2 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल खपत 9.66 लाख टन की हुई है। नेचुरल रबर के आयात में पिछले साल की तुलना में बढ़ोतरी हुई है।

वित्त वर्ष 2011-12 में नेचुरल रबर का कुल आयात 2.05 लाख टन का हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 1.88 लाख टन का आयात हुआ था। घरेलू बाजार में नेचुरल रबर का कुल स्टॉक भी मार्च के आखिर में 2.30 लाख टन का ही है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 2.88 लाख टन का स्टॉक बचा हुआ था।

विनको ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एम. एल. गुप्ता ने बताया कि क्लोजिंग के कारण मार्च महीने में टायर उद्योग और अन्य उद्योगों की मांग कमजोर रही थी। उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी नेचुरल रबर के दाम घटे है। जिसका असर घरेलू बाजार में इसकी कीमतों पर पड़ा है। अगस्त तक नेचुरल रबर के उत्पादन का लीन सीजन रहेगा तथा कुल स्टॉक पिछले साल से कम है इसीलिए आगामी दिनों में घरेलू बाजार में फिर कीमतें बढऩे की संभावना है।

सात अप्रैल को कोट्टायम में नेचुरल रबर का दाम 19,800 से 20,000 रुपये प्रति क्विंटल था जबकि शुक्रवार को घटकर 19,600-19,800 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। बैंकाक में भी शुक्रवार को नेचुरल रबर का भाव घटकर 19,800 से 19,900 रुपये प्रति क्विंटल (भारतीय मुद्रा में) रह गया। (Business Bhaskar...R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: