कुल पेज दृश्य

14 मार्च 2012

धीमी पड़ी रबर की खपत की रफ्तार

अप्रैल 2011 के बाद के 11 महीनों (अप्रैल-फरवरी) के दौरान प्राकृतिक रबर का उत्पादन 4.2 फीसदी बढ़ा, जबकि इसकी खपत में केवल 1.5 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई। उत्पादन और खपत पर रबर बोर्ड के हालिया आंकड़ों के मुताबिक आलोच्य अवधि में उत्पादन 8,41,500 टन रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 8,07,550 टन था। वहीं इस दौरान खपत पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले बढ़कर 8,80,920 टन रही।
फरवरी में उत्पादन में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। इस महीने में उत्पादन 57,100 टन रहा, जो पिछले साल फरवरी में 57,600 टन था। वहीं चालू वर्ष के फरवरी महीने में खपत 2,500 टन बढ़कर 80,500 टन रही यानी इसमें 1.8 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई। आलोच्य
अवधि में रबर का आयात मामूली बढ़कर 1,85,851 टन रहा, जबकि अप्रैल-फरवरी 2010-11 के
दौरान रबर आयात 1,83,084 टन रहा था। संदर्भित अवधि में 24,586 टन रबर का आयात किया गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 21,908 टन था।
पिछले साल के फरवरी महीने के मुकाबले चालू वर्ष के समान महीने में निर्यात में तेज गिरावट दर्ज की गई है। जबकि मासिक आयात तेजी से बढ़ा है। चालू वर्ष के फरवरी महीने में निर्यात 951 टन दर्ज किया गया, जो पिछले साल फरवरी में 7,951 टन था। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: