कुल पेज दृश्य

12 जनवरी 2012

कपास की गर्मी से महंगा हो सकता है परिधान

कपास के भावों में लगातार तेजी ने परिधान उद्योग की मुश्किल बढ़ा दी है। मांग कम होने से पहले ही दुखी परिधान निर्माताओं पर अब लागत का भी बोझ पड़ रहा है। उनके मुताबिक कपास के दामों में इजाफा जारी रहा तो कपड़े 3 से 5 फीसदी महंगे किए जा सकते हैं।
विदेशी बाजारों की मांग से पिछले 20 दिन में कपास 7 फीसदी तक उछल गई है। बाजार के जानकार मान रहे हैं कि कीमतें अभी नरम नहीं होंगी। क्लोदिंग मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष राहुल मेहता ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा कि परिधान उद्योग की लागत कपास की वजह से बढ़ रही है, जिसका सीधा असर कपड़ों की कीमत पर होगा। अगर कपास और महंगा हुआ तो कीमत बढ़ानी ही पड़ेगी।
महिलाओं के लिए परिधान बनाने वाली फर्म नसीम क्रिएटिव के असद फकीह के मुताबिक फैब्रिक के दाम 30 से बढ़कर 35 रुपये प्रति वर्ग मीटर हो गए हैं, इसलिए परिधान महंगे करने पड़ सकते हैं। देहली हिंदुस्तानी मर्कंटाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश बिंदल को भी कपड़ा महंगा होने के आसार दिख रहे हैं। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: