कुल पेज दृश्य

31 जनवरी 2012

मोन्सेंटो ने ब्रीडिंग स्टेशन खोला

मोन्सेंटो इंडिया ने संकर मक्का और सब्जियों के बीजों की नई किस्मों के विकास और परीक्षण के लिए कर्नाटक में ब्रीडिंग स्टेशन स्थापित किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि यह ब्रीडिंग स्टेशन मुख्य रूप से दक्षिणी भारत में पैदा होने वाली फसलों जैसे मक्के, टमाटर, बंदगोभी, फूलगोभी, खीरे और तरबूज के उच्च उपज वाले संकर बीज विकसित करने पर केंद्रित होगा।

इसमें कहा गया है कि प्रयोगशालाओं से खेतों तक एकीकरण करने वाली यह सुविधा संकर बीजों में अनुसंधान का उत्कृष्ट केंद्र होगा और इसका मॉडल, चेस्टफील्ड विलेज, सेंट लुईस, अमेरिका में स्थित मोन्सेंटो की मुख्य अनुसंधान इकाई पर आधारित है।

यह ब्रीडिंग स्टेशन, भारत में मोन्सेंटो का ऐसा दूसरा केंद्र है, जिसमें एक ही जगह पर अनुसंधान विकास के सभी आयाम, प्रयोगशालाएं, परीक्षणों के लिए खेत, ग्रीनहाउस इत्यादि हैं। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: