कुल पेज दृश्य

30 जनवरी 2012

केन्‍द्रीय उपभोक्‍ता संरक्षण परिषद द्वारा उपभोक्‍ता संरक्षण उपायों की समीक्षा

उपभोक्‍ता संरक्षण क्षेत्र की शीर्ष संस्‍था केन्‍द्रीय उपभोक्‍ता संरक्षण परिषद (सीसीपीसी) देश में उपभोक्‍ता संरक्षण के लिए किये गये उपायों और गतिविधियों की समीक्षा के लिए कल एक बैठक का आयोजन करेगा। इस बैठक की अध्‍यक्षता उपभोक्‍ता मामले, खाद्य एवं जन वितरण मंत्री प्रोफेसर के.वी. थॉमस करेंगे, जिसमें उपभोक्‍ता मामलों के प्रभारी राज्‍य मंत्री (देश के पाँच क्षेत्रों से दो-दो राज्‍य मंत्री), संसद सदस्‍य, संघ शासित प्रदेशों के प्रशासक, केन्‍द्र सरकार के प्रतिनिधि, उपभोक्‍ता संगठन एवं उपभोक्‍ता कार्यकर्ता भी भाग ले रहे हैं।

एक दिन की इस बैठक में सीसीपीसी द्वारा निम्‍नलिखित मुद्दों पर चर्चा की जाएगी - जीवन और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाली वस्‍तु एवं सेवाओं के विपणन के विरूद्ध उपभोक्‍ताओं के अधिकार की रक्षा करना।

गुणवत्‍ता, मात्रा, क्षमता, शुद्धता, मानक एवं वस्‍तुओं तथा सेवाओं की कीमतों के बारे में जानकारी का अधिकार, ताकि अवैध व्‍यापार से सम्‍बन्धित मामलों में उपभोक्‍ताओं को सुरक्षित रखा जा सके।

जहां कहीं संभव हो, प्रतियोगी मूल्‍य पर विभिन्‍न वस्‍तुओं और सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित कराने का अधिकार। (PIB)

कोई टिप्पणी नहीं: