कुल पेज दृश्य

28 नवंबर 2011

यूपी के उद्योगों ने किया स्वागत

लखनऊ November 27, 2011
उत्तर प्रदेश के उद्योग जगत ने बहुब्रांड खुदरा व्यापार में 51 फीसदी की सीधे विदेशी निवेश तथा एकल ब्रांड में 100 फीसदी के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी दिए जाने का स्वागत किया है। उद्योगों ने कहा है कि इससे संगठित खुदरा क्षेत्र को फायदा होगा तथा समावेशी विकास को बढ़ावा मिलेगा। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के उत्तर प्रदेश परिषद के चेयरमैन वेद कृष्ण ने बताया कि खुदरा क्षेत्र में एफडीआई आने से इस क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा तथा रोजगार के मौके भी पैदा होंगे। उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश जैसे कृषि आधारित राज्यों को इससे बेहद फायदा होगा क्योंकि इससे खेती में निवेश हासिल होगा। इससे राज्य अपने उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर तक कुशलतापूर्वक पहुंचा पाएगा। इससे कृषि उत्पादों से जुड़े आधारभूत संरचनाओं जैसे शीतगृह, गोदाम, लॉजिस्टिक, ठेके पर खेती में विस्तार तथा छोटे और मध्यम उद्यमों आदि को विकास का मौका मिलेगा।' सीआईआई के राज्य इकाई के वाइस चेयरमैन आलोक सक्सेना ने कहा, 'इससे क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर होगा, क्योंकि खुदरा क्षेत्र में बिक्री से लेकर व्यवस्था तक में रोजगार के मौकों का सृजन होगा। इसके माध्यम से कृषि उत्पादों के विपणन तथा कच्चे माल को मंगाने की वैश्विक स्तर की सबसे अच्छी प्रणाली का चलन होगा।' (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: