कुल पेज दृश्य

22 अगस्त 2011

जुलाई में कॉफी निर्यात 29 प्रतिशत बढ़ा


मुंबई August 19, 2011
देश का कॉफी निर्यात जुलाई में 29 प्रतिशत बढ़कर 28,116 टन पर पहुंच गया। बेहतर वैश्विक मांग से कॉफी निर्यात में तेजी आई है। कॉफी बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल जुलाई माह में कॉफी निर्यात 21,766.70 टन रहा था। हालांकि माह दर माह आधार पर कॉफी निर्यात घटा है।
जुलाई में कॉफी निर्यात 30 प्रतिशत कम रहा है, जबकि जून में यह आंकड़ा 40,202 टन का था। कॉफी बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि जुलाई माह में देश को कॉफी निर्यात से 8.03 करोड़ डॉलर की आमदनी हुई है। रुपये में यह राशि 366.03 करोड़ रुपये बैठती है। अधिकारी ने बताया कि माह के दौरान एक टन कॉफी पर प्राप्ति 1,30,185 रुपये की हुई। उद्योग विश्लेषकों ने कहा है कि कॉफी निर्यात में गिरावट आने की संभावना थी।
पिछले बकाया कम स्टाक तथा वैश्विक स्तर पर कीमतों में गिरावट से इसमें कमी आ रही है। इस साल जनवरी से मई की पांच माह की अवधि में कॉफी का निर्यात 43 प्रतिशत बढ़कर।,81,308 टन का रहा है, जो पिछले साल की इसी अवधि में।,27,160 टन रहा था। भारत मुख्य रूप से इटली, जर्मनी, बेल्जियम, रूसी संघ तथा स्पेन को कॉफी का निर्यात करता है। (BS HIndi)

कोई टिप्पणी नहीं: