कुल पेज दृश्य

12 जुलाई 2011

दलहन उत्पादन बढ़ाने के लिए 408.52 करोड़ रुपये की योजना

चालू वित्त वर्ष 2011-12 में देश में दलहन उत्पादन बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसएम) के तहत 408.52 करोड़ रुपये जारी करने की योजना बनाई है। इसके तहत देश के 16 राज्यों में दालों का उत्पान बढ़ाने पर जोर दिया जायेगा। एनएफएसएम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत चालू वित्त वर्ष 2011-12 में देश के 16 राज्यों में दलहन उत्पादन बढ़ाने की योजना बनाई गई है।
चुने हुए 16 राज्यों में मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, उड़ीसा, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल हैं। एनएफएसम के तहत इन राज्यों के चुने हुए जिलों में प्रमाणित बीजों को उपलब्ध कराना, खाद उपलब्ध करना, सिंचाई सुविधा तथा कीटनाशक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही किसानों को प्रशिक्षण देना भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा राशि का आवंटन प्रमुख दलहन उत्पादक राज्य महाराष्ट्र में 66.63 करोड़ रुपये का होगा। इसके अलावा मध्य प्रदेश में 65.26 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे। राजस्थान के लिए 60.42 करोड़ रुपये और पश्चिम बंगाल के लिए 60.7 करोड़ रुपये तथा उत्तर प्रदेश के लिए 56.74 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन किया जाएगा।
अन्य राज्यों में कर्नाटक के लिए 32.43 करोड़ रुपये, आंध्र प्रदेश 36.09 करोड़ रुपये, गुजरात 14.10 करोड़ रुपये, छत्तीसगढ़13.79 करोड़ रुपये, बिहार 8.58 करोड़, असम 5.47 करोड़, उड़ीसा 13.48 करोड़, पंजाब 5.21 करोड़, हरियाणा 5.42 करोड़ रुपये तथा तमिलनाडु 9.30 करोड़ रुपये का आवंटन किया जाएगा।
देश में दलहन की सालाना खपत करीब 180 से 185 लाख टन की होती है जबकि कृषि मंत्रालय द्वारा जारी तीसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार वर्ष 2010-11 में दालों का उत्पादन 172.9 लाख टन होने का अनुमान है। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: