कुल पेज दृश्य

27 मई 2011

रिटेल एफडीआई से महंगाई घटेगी: कौशिक बसु

कौशिक बसु की अगुवाई वाले इंटर मिनिस्ट्रियल ग्रुप ने रिटेल सेक्टर में विदेशी निवेश की जोरदार सिफारिश की है। कमेटी का मानना है कि रिटेल सेक्टर में एफडीआई आने से प्रतियोगिता बढ़ेगी। जिसकी वजह से कंपनियों को मार्जिन कम रखने पड़ेंगे और ग्राहकों को कम कीमत में सामान मिलेंगे। इसके अलावा कमेटी का कहना है कि रिटेल सेक्टर में एफडीआई आने से देश के छोटे सप्लायर्स को विदेशी कंपनियों तक तक पहुंच पाएंगे। साथ ही, रिटेल सेक्टर के लिए रेगुलेटर भी बनने की सिफारिश की गई है। कौशिक बसु ने महंगाई पर लगाम के लिए कृषि उत्पादों के लिए बने एपीएमसी एक्ट में बदलाव की सिफारिश की है। महंगाई को देखते हुए एपीएमसी एक्ट में बदलाव करने की जरूरत है। (CNBC Aawaj)

कोई टिप्पणी नहीं: