कुल पेज दृश्य

11 मई 2011

रिलायंस कैपिटल ने खरीदा आईसीईएक्स में 26फीसदी हिस्सा

खरीदआर-कैपिटल की सब्सिडियरी आर-नेक्सट ने किया सौदासौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गय कंपनी की ओर सेवर्ष 2009 के आखिर में शुरुआत की गई थी आईसीईएक्स कीआईसीईएक्स में इंडियाबुल्स की थी 40 फीसदी हिस्सेदारीएक्सचेंज में एमएमटीसी की भी है 26 फीसदी की हिस्सेदारी18 कमोडिटी में ट्रेडिंग की सुविधा प्रदान करता है आईसीईएक्सअनिल धीरूभाई अंबानी समूह (एडीएजी) की कंपनी रिलायंस कैपिटल ने इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज लिमिटेड (आईसीईएक्स) में 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। रिलायंस कैपिटल ने यह सौदा अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी रिलायंस एक्सचेंजनेक्सट (आर-नेक्सट) के जरिए किया है। कंपनी ने यह हिस्सेदारी इंडियाबुल्स फाइनेंशियल सर्विसेज से खरीदी है। हालांकि, इस सौदे की रकम का खुलासा नहीं किया गया है। कमोडिटी बाजार नियामक एफएमसी ने बीते साल सितंबर माह में ही अनिल अंबानी समूह को इसकी एक कंपनी के जरिए आईसीईएक्स में इंडियाबुल्स की हिस्सेदारी खरीदने की इजाजत दी थी। आईसीईएक्स एक राष्ट्रीय स्तर का कमोडिटी एक्सचेंज है। इसकी शुरुआत वर्ष 2009 के आखिर में की गई थी। आईसीईएक्स बुलियन, मेटल्स व एग्रीकल्चर क्षेत्र की 18 कमोडिटीज में ट्रेडिंग की सुविधा प्रदान करता है। आईसीईएक्स को इंडियाबुल्स फाइनेंशियल सर्विसेज एवं मिनरल एंड मेटल ट्रेडिंग कॉरपोरेशन (एमएमटीसी) द्वारा संयुक्त रूप से प्रमोट किया गया था। इंडियाबुल्स फाइनेंशियल सर्विसेज की आईसीईएक्स में 40 फीसदी हिस्सेदारी थी, जो कि इस सौदे के बाद घटकर 14 फीसदी रह जाएगी। दूसरी ओर, एमएमटीसी की इसमें 26 फीसदी हिस्सेदारी है। आर-नेक्सट के प्रेसीडेंट एवं सीईओ रजनीकांत पटेल ने कहा है कि कमोडिटी एक्सचेंज कारोबार में कंपनी को खासी संभावनाएं नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि इस अधिग्रहण के जरिए कंपनी की योजना एक पारदर्शी एवं एकीकृत राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक कमोडिटी मार्केट प्लेस तैयार करने की है। आर-नेक्सट ने भी वर्ष 2009 के आखिर में ही परिचालन शुरू किया था। उस समय आर-नेक्सट ने अपनी शाखा रिलायंस स्पॉट एक्सचेंज के जरिए एक राष्ट्रीय कमोडिटी स्पॉट एक्सचेंज की स्थापना की थी। देश में इस समय 23 कमोडिटी एक्सचेंज काम कर रहे हैं। इनमें से राष्ट्रीय स्तर के पांच कमोडिटी एक्सचेंज हैं। वर्ष 2010 के दौरान इनका कुल टर्नओवर 1,000 खरब रुपये के स्तर को पार कर गया था। आईसीईएक्स ने वर्ष 2010 में 3,780 अरब रुपये का कारोबार किया था, जो कि देश के सबसे पुराने कमोडिटी एक्सचेंज एनएमसीई से भी ज्यादा था। इस खबर के असर से बाजारों में रिलायंस कैपिटल के शेयरों में खासी लिवाली का रुख बन गया। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर का भाव 673.70 रुपये पर खुला और शुक्रवार की तुलना में 2.05 फीसदी की तेजी दर्ज करते हुए 681.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। सत्र के दौरान कंपनी के शेयरों ने 687.10 रुपये का ऊपरी स्तर भी छुआ। बाजार बंद होते समय कंपनी का पूंजीकरण 16,746 करोड़ रुपये पर दर्ज किया गया। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: