कुल पेज दृश्य

07 अप्रैल 2011

खाद्यान्न उत्पादन के नए आंकड़ों पर उठे सवाल

--> सरकार ने वर्ष 2010-11 में 23.58 करोड़ टन खाद्यान्न का रिकार्ड उत्पादन होने का अनुमान जताया है। उत्पादन का यह तीसरा अनुमान है जो दूसरे अग्रिम अनुमान से 1.6 फीसदी ज्यादा है। दूसरे अग्रिम अनुमान में 23.20 करोड़ टन उत्पादन की बात कही गई थी। इससे पहले वर्ष 2008-09 में खाद्यान्न का रिकार्ड उत्पादन 23.44 करोड़ टन का हुआ था। हालांकि विशेषज्ञों ने सरकार के इस आंकड़े पर सवाल उठाए हैं।दूसरे के मुकाबले तीसरे अनुमान में सोयाबीन, दलहन और गेहूं के उत्पादन में भारी बढ़ोतरी होने की बात कही गई है। कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री शरद पवार ने बुधवार को यहां पत्रकारों को बताया कि चालू सीजन में गेहूं का बंपर उत्पादन 842.7 लाख टन और दालों का 172.9 लाख टन होने का अनुमान है। सोयाबीन का उत्पादन अनुमान 30.7 फीसदी बढ़ा कर 135.89 लाख टन, दालों का 4.7 फीसदी बढ़ा कर 172.9 लाख टन और गेहूं का 3.4 फीसदी बढ़ा कर 842.7 लाख टन कर दिया गया है। तीसरे अनुमान में इतनी बढ़ोतरी के सवाल पर भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के पूर्व निदेशक और खाद्य एवं कृषि संगठन के सलाहकार प्रोफेसर आरबी सिंह ने कहा कि ये अनुमान हैं ना कि फाइनल आंकड़े। हालांकि उन्होंने कहा कि चालू सीजन में मौसम फसलों के अनुकूल रहा है जिससे खाद्यान्न पैदावार में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद है। सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) के प्रवक्ता राजेश अग्रवाल ने कहा कि सोयाबीन के उत्पादन अनुमान में जो भारी बढ़ोतरी की गई है, वो समझ से परे है। उद्योग का अब भी 101 लाख टन का ही उत्पादन का अनुमान है।वर्ष 2009-10 में देश के कई राज्यों में सूखे जैसे हालात बनने से 24.45 करोड़ टन खाद्यान्न का ही उत्पादन हुआ था। चावल का उत्पादन 890 लाख टन से बढ़कर 941.1 लाख टन होने का अनुमान है। दालों का उत्पादन पिछले वर्ष के 165 लाख टन से बढ़कर 172.9 लाख टन के रिकार्ड स्तर पर जा सकता है। तीसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार मोटे अनाजों का उत्पादन 402.1 लाख टन रहेगा। पिछले वर्ष इनका उत्पादन 335.5 लाख टन का हुआ था। तिलहनों का उत्पादन पिछले साल के 248.84 लाख टन से बढ़कर 302.51 लाख टन होने का अनुमान है। वर्ष 2010-11 में कपास का रिकार्ड 339.27 लाख गांठ (एक गांठ-170 किलो) उत्पादन होने का अनुमान व्यक्त किया गया है। पिछले साल 242.25 लाख गांठ कपास का उत्पादन हुआ था। गन्ने का उत्पादन भी पिछले साल के 2,923.02 लाख टन से बढ़कर 3,405.45 लाख टन तक पहुंचने का अनुमान है। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: