कुल पेज दृश्य

19 अप्रैल 2011

आधे से ज्यादा नया गेहूं रखने के लिए गोदाम नहीं

आर.एस. राणा नई दिल्ल
जगह की किल्लत - एफसीआई के पास कुल भंडारण क्षमता (गोदामों में) 284.5 लाख टन की है। इसमें करीब 75 फीसदी गोदाम अनाज से भरे हुए हैं। जबकि चालू विपणन सीजन में 262 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया है। केंद्रीय पूल में तय मानकों (बफर स्टॉक) के मुकाबले खाद्यान्न का बकाया स्टॉक दोगुने से भी ज्यादा है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की भंडारण क्षमता के मुकाबले अनाज का स्टॉक ज्यादा होने के कारण चालू विपणन सीजन में खरीद जाने वाले आधे से ज्यादा गेहूं को खुले आसमान के नीचे रखना उसकी विवशता होगी। एफसीआई के पास कुल भंडारण क्षमता (गोदामों में) 284.5 लाख टन की है। इसमें करीब 75 फीसदी गोदाम अनाज से भरे हुए हैं। जबकि चालू विपणन सीजन में 262 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया है। एफसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार केंद्रीय पूल में तय मानकों (बफर स्टॉक) के मुकाबले खाद्यान्न का बकाया स्टॉक दोगुने से भी ज्यादा है। एक अप्रैल को केंद्रीय पूल में 441.84 लाख टन अनाज का भंडार मौजूद है जबकि तय मानकों के आधार पर एक अप्रैल को बफर 162 लाख टन (गेहूं 40 लाख टन और चावल 122 लाख टन) का स्टॉक होना चाहिए। इसमें रिजर्व को भी मिला दें तो भी 220 लाख टन अनाज का ही स्टॉक होना चाहिए। उन्होंने बताया कि एफसीआई के पास इस समय 284.5 लाख टन (कवर) और 31.6 लाख टन कैप (तिरपाल के नीचे) को मिलाकर कुल 316.10 लाख टन की भंडारण क्षमता है। पिछले साल अप्रैल 2010 में 288.40 लाख टन भंडारण क्षमता थी। पिछले साल के मुकाबले इस साल 27.7 लाख टन ज्यादा बढ़ गई है। चालू विपणन सीजन में 262 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने गेहूं पर 50 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस तय कर दिया है जबकि चालू सीजन में गेहूं की बंपर पैदावार 842.7 लाख टन होने का अनुमान है। ऐसे में खरीद तय लक्ष्य से ज्यादा हो सकती है। पंजाब में एफसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंजाब में 96 लाख टन कवर और 107 लाख टन कैप (एफसीआई और अन्य एजेंसियों) को मिलाकर कुल 203 लाख टन की भंडारण क्षमता है। पंजाब में चालू सीजन में 110 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य है जबकि पिछले साल 102 लाख टन खरीद हुई थी।उधर हरियाणा में एफसीआई के अधिकारी ने स्वीकार किया कि 65 टन की खरीद का लक्ष्य है लेकिन खरीद 67-68 लाख टन से भी ज्यादा होने का अनुमान है। पिछले साल 64.29 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी। हरियाणा में कवर व पैक मिलाकर कुल 82.02 लाख टन की भंडारण क्षमता है। चालू विपणन सीजन में अभी तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 38.38 लाख टन गेहूं की खरीद ही हुई है। पिछले साल की समान अवधि में 123.62 लाख टन की खरीद हो चुकी थी। अभी तक हुई कुल खरीद में हरियाणा से 17 लाख टन, मध्य प्रदेश से 14 लाख टन और पंजाब से 6 लाख टन की हुई है। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: