कुल पेज दृश्य

12 फ़रवरी 2011

निर्यात सौदे घटने से केस्टर सीड के दाम गिरने की संभावना

केस्टर तेल के ऊंचे भावों पर निर्यात सौदे न होने से केस्टर सीड की कीमतों में गिरावट आने की संभावना है। निर्यातक केस्टर तेल का भाव 2,400 डॉलर प्रति टन बोल रहे हैं जबकि चीन के आयातकों ने इन भावों में नए आयात सौदे कम कर दिए हैं। गुजरात और राजस्थान की मंडियों में केस्टर सीड की आवक बढऩे लगी है। वर्ष 2010-11 में घरेलू उत्पादन भी 21.6 फीसदी बढऩे का अनुमान है। जयंत एग्रो ओर्नामिक लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर वामन भाई ने बताया कि निर्यातकों ने जनवरी-फरवरी के लिए करीब 35,000 टन केस्टर तेल के अगाऊ सौदे कर रखे थे। जबकि नवंबर-दिसंबर में बारिश ज्यादा होने से नई फसल की आवक 15-20 दिन लेट हो गई। निर्यात सौदों की पूर्ति के लिए निर्यातकों ने ऊंचे भावों पर खरीद शुरू कर दी, जिससे तेजी आई थी।निर्यातक केस्टर तेल का भाव इस समय 2400 डॉलर प्रति टन बोल रहे हैं लेकिन इन भावों में नए निर्यात सौदे सीमित मात्रा में ही हो रहे हैं। गुजरात की मंडियों में केस्टर सीड की दैनिक आवक बढ़कर 65,000 हजार बोरी (एक बोरी 75 किलो) की हो रही है। चालू महीने के आखिर तक आवक बढ़कर एक लाख बोरी होने की संभावना है। इसलिए मौजूदा कीमतों में गिरावट आने की संभावना है। साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुसार वर्ष 2010-11 में केस्टर सीड का उत्पादन बढ़कर 11.80 लाख टन होने का अनुमान है। जबकि वर्ष 2009-10 में इसका उत्पादन 9.7 लाख टन का ही हुआ था। वर्ष 2009-10 में 4.4 लाख टन केस्टर तेल की उपलब्धता हुई थी। जबकि वर्ष 2010-11 में 5.31 लाख टन तेल की उपलब्धता होने की संभावना है। एससी केमिकल के मैनेजिंग डायरेक्टर कुशल राज पारिख ने बताया कि जनवरी से मार्च के लिए करीब 60 हजार टन तेल के निर्यात हुए हैं। पिछले साल कुल निर्यात करीब चार लाख टन का हुआ था। चालू सीजन में कुल केस्टर तेल की उपलब्धता मांग के मुकाबले ज्यादा है। हालांकि ऑटो सेक्टर की मांग से निर्यात तो बढऩे की संभावना है लेकिन सीड की आवक बढऩे पर मार्च-अप्रैल में दाम घटने की संभावना है। मेहसाणा के थोक कारोबारी रौनक भाई ने बताया कि सीड की आवक के मुकाबले प्लांटों की मांग ज्यादा होने के कारण पिछले दस दिनों में इसकी कीमतों में 600 रुपये की तेजी आकर भाव 5,900 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। केस्टर तेल का भाव बढ़कर 12,000 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। एनसीडीईएक्स पर निवेशकों की खरीद से चालू महीने में केस्टर सीड की कीमतों में 21.6 फीसदी की तेजी आ चुकी है।फरवरी महीने के वायदा अनुबंध का भाव एक फरवरी को 4,774.50 रुपये प्रति क्विंटल था जबकि शुक्रवार को भाव बढ़कर 5,809.50 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: