कुल पेज दृश्य

22 फ़रवरी 2011

कैस्टरसीड उत्पादन में वृद्धि संभव

नई दिल्ली देश में कैस्टरसीड का उत्पादन इस साल 22 फीसदी बढ़कर 11.90 लाख टन तक पहुंचने की संभावना है। सॉल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन (एसईए) के अनुसार पिछले साल इसका उत्पादन 9.78 लाख टन रहा था। एसईए की तरफ से नीलसन इंडिया ने एक सर्वे किया था।सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार कैस्टरसीड के उत्पादन में सर्वाधिक बढ़ोतरी आंध्र प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में होने की संभावना है। आंध्र प्रदेश में उत्पादन करीब 62 फीसदी बढ़कर 1.38 लाख टन तक पहुंचने की उम्मीद है। पिछले साल यहां 85,000 टन उत्पादन रहा था। इसी तरह राजस्थान में उत्पादन 1.26 लाख टन के मुकाबले करीब 27 फीसदी बढ़कर 1.61 लाख टन हो सकता है। गुजरात में उत्पादन 17 फीसदी बढ़कर 8.60 लाख टन तक पहुंचने की संभावना है। एसईए के अनुसार देश में कैस्टरसीड का रकबा इस साल करीब 14 फीसदी बढ़कर 8.59 लाख टन तक पहुंच गया था। इसकी पैदावार भी करीब 7 फीसदी बढ़कर 1385 किलो प्रति हैक्टेयर होने की उम्मीद है। पिछले साल पैदावार 1297 किलो प्रति हैक्टेयर रही थी। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: