कुल पेज दृश्य

03 फ़रवरी 2011

चावल का वायदा कारोबार शुरू करने की योजना नहीं

मुंबई 02 02, 2011
जिंस वायदा बाजार नियामक संस्था वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) का कहना है कि भारत के जिंस एक्सचेंज चावल का वायदा कारोबार शुरू करने के लिए तैयार नहीं हैं। एफएमसी के अध्यक्ष बी सी खटुआ ने बुधवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष के अंत तक देश के कमोडिटी एक्सचेंजों का कुल कारोबार बढ़कर 110 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंचने का अनुमान है जबकि अब तक यह 88 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर चुका है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में जिंस एक्सचेंजों का कुल कारोबार 77.64 लाख करोड़ रुपये रहा था। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: