कुल पेज दृश्य

18 नवंबर 2010

देश में टायर उत्पादन बढ़ा

कोच्चि November 16, 2010
चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर माह के दौरान देश की प्रमुख टायर निर्माता कंपनियों के टायर उत्पादन में 28 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई। हालांकि इस दौरान टायर निर्यात भी अपेक्षाकृत अच्छा रहा। इस साल अप्रैल-सितंबर में टायर निर्यात 18 फीसदी की दर से बढ़ा। जबकि पिछले साल इसी अवधि में निर्यात में वृद्घि 15.5 फीसदी रही थी। ऑटोमोटिव टायर मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन (एटीएमए) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक सभी तरह के टायरों के उत्पादन में वृद्घि में दर्ज हुई। जहां तक निर्यात की बात है, ट्रक और बसों के टायर, हल्के वाणिज्यिक वाहन और ट्रैक्टर के टायरों के निर्यात में गिरावट दर्ज हुई है। एटीएमए के आंकड़ों के मुताबिक देश में सभी तरह के टायरों का कुल उत्पादन बढ़कर 95,33,237 हो गया जबकि 2009-10 की समान अवधि (अप्रैल-सितंबर) में कुल 74,38,997 टायरों का निर्माण हुआ था। इस दौरान 4,86,608 टायरों का निर्यात किया गया। वहीं पिछले साल इसी अवधि में 4,13,587 टायरों को विदेश भेजा गया था। माना जा रहा है कि देश में सभी तरह की गाडिय़ों की बिक्री में भारी इजाफा होने से टायरों का उत्पादन बढ़ा।उत्पादन में सबसे ज्यादा वृद्घि मोटरसाइकिल और स्कूटर सेगमेंट में हुई। दोपहिया वाहनों के टायर का उत्पादन 67 फीसदी बढ़ा। वहीं तीन पहिया वाहनों के टायरों का उत्पादन 46 फीसदी की दर से बढ़ा। इस साल अप्रैल-सितंबर में दोपहिया वाहनों के लिए 9,60,289 टायरों का निर्माण हुआ जबकि पिछसे साल इसी माह के दौरान 5,75,046 टायर तैयार किए गए थे। वहीं इस साल 5,66,532 टायर तीन पहिया वाहनों के लिए तैयार किए गए। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 3,87,400 टायर था। उत्पादन में सबसे कम बढ़ोतरी ट्रक, बस, हल्के वाणिज्यिक वाहन और टै्रक्टर के टायरों में रही। इस साल हल्के वाणिज्यिक वाहनों के टायरों का उत्पादन केवल 2 फीसदी और बस एवं ट्रक के टायरों का उत्पादन 5 फीसदी ज्यादा रहा। इस साल ट्रक व बसों के लिए कुल 12,68,024 टायर तैयार किए गए जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 12,13,146 टायर रहा था। दूसरी तरफ, यात्री कारों की बिक्री बढऩे से इसका उत्पादन भी बढ़ा। इसके चलते कार के टायरों की मांग सबसे ज्यादा रही। इस साल अप्रैल-सितंबर माह में कार के टायरों का उत्पादन 41 फीसदी बढ़कर 20,91,044 टायर हो गया। निर्यात में सबसे ज्यादा वृद्घि औद्योगिक उपयोगी वाहनों और जीप के टायरों में रही। इसका निर्यात रिकॉर्ड 1956 फीसदी बढ़कर 9151 टायर हो गया जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह केवल 445 टायर था। जीप के टायरों का निर्यात भी 889 फीसदी बढ़ा। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: