कुल पेज दृश्य

16 सितंबर 2010

खराब मौसम ने बिगाड़ा चाय-कॉफी का मिजाज

कुन्नूर September 15, 2010
वर्ष 2010-11 में भारत के चाय और कॉफी के उत्पादन में पहले के अनुमान की तुलना में गिरावट के आसार हैं। कुछ उत्पादक इलाकों में जोरदार बारिश और पौधों पर कीटों के हमले की वजह से गिरावट के अनुमान लगाए जा रहे हैं।कॉफी बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'कर्नाटक के पश्चिमी इलाकों में तेज बारिश और हाल में हुए कीटों के हमले से कॉफी का उत्पादन 2010-11 में 3 लाख टन के करीब रहने का अनुमान है।Ó कॉफी बोर्ड ने इसके पहले 308000 टन उत्पादन का अनुमान लगाया था। अधिकारी ने कहा कि कॉफी बोर्ड नवंबर में मॉनसून के बाद के उत्पादन के अनुमान जारी करेगा। उद्योग जगत के सूत्रों के मुताबिक कुर्ग में तेज बारिश की वजह से कॉफी के उत्पादन में कमी का अनुमान है, जो कर्नाटक का कॉफी उत्पादन का प्रमुख इलाका है। चाय के उत्पादन में भी वर्ष 2010 में 100-150 लाख किलो की गिरावट आने की उम्मीद है। खराब मौसम का असर चाय उत्पादन पर भी पड़ा है। टी बोर्ड आफ इंडिया की डिप्टी चेयरमैन रोशनी सेन ने कहा, 'सभी संकेतों से पता चलता है कि चालू साल में चाय का उत्पादन 100-150 लाख किलो कम रहेगा, क्योंकि मौसम बहुत खराब रहा है।Ó इसके पहले बोर्ड ने अनुमान लगाया था कि 2010 में कुल उत्पादन 9900 लाख किलो रहेगा। भारत में चाय का उत्पादन 9790 लाख किलो रहा, जबकि इसके पहले साल में 9800 लाख किलो चाय का उत्पादन हुआ था। जुलाई महीने में चाय का उत्पादन 3 प्रतिशत गिरा था। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: