कुल पेज दृश्य

24 सितंबर 2010

चार लाख टन दालें आयात करेगी पीईसी

घरेलू बाजार में दालों की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक कंपनी पीईसी लिमिटेड चालू वित्त वर्ष में दालों का आयात बढ़ाएगी। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वित्त वर्ष 2009-10 में कपंनी ने 3.11 लाख टन दालों का आयात किया था जबकि चालू वित्त वर्ष में चार लाख टन से ज्यादा आयात करने की योजना है। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2010-11 के पहले छह महीनों (अप्रैल से सितंबर) के दौरान कंपनी 2.48 लाख टन दालों के आयात सौदे कर चुकी है जो सार्वजनिक कंपनियों द्वारा अभी तक किए गए कुल आयात सौदों का 66.5 फीसदी है।सार्वजनिक कंपनियों ने अभी तक कुल 4.13 लाख टन दालों के आयात सौदे किए हैं। पीईसी द्वारा अभी तक किए गए कुल आयात सौदों में से 1.56 लाख टन दालें भारतीय बंदरगाहों पर पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष में कंपनी ने 1.25 लाख टन दलहन सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के लिए राज्यों को वितरित कर दी है। पिछले साल कंपनी ने राज्यों को पीडीएस के लिए 1.96 लाख टन दालों की सप्लाई की थी। पिछले साल कंपनी ने पीली मटर का आयात नहीं किया था जबकि चालू वित्त वर्ष में अभी तक एक लाख टन पीली मटर का आयात किया जा चुकी है। अभी तक हुए आयात सौदों में 60 हजार टन लेमन अरहर, 50 हजार टन मूंग, 24 हजार टन उड़द, 32 हजार टन चना और करीब 14 हजार टन मसूर है। घरेलू बाजार में खरीफ में दालों का उत्पादन बढऩे की संभावना है इसीलिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में दालों की कीमतों में गिरावट आई है। म्यांमार के पास उड़द का दो लाख टन, मूंग का 1.5 लाख टन और लेमन अरहर का 60 हजार टन का स्टॉक बचा है। म्यंमार की लेमन अरहर के मुंबई पहुंच भाव घटकर 790-800 डॉलर, उड़द के भाव घटकर 1,000 डॉलर और मूंग के 950 डॉलर तथा मसूर के भाव घटकर 680 डॉलर प्रति टन रह गए हैं। (Business Bhaskar.....aar as raana)

कोई टिप्पणी नहीं: