कुल पेज दृश्य

13 सितंबर 2010

वर्ष के अंत तक सोना होगा 22 हजारी

नई दिल्ली। वर्ष के अंत तक देश में सोने की कीमत 22 हजार प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है। क्योंकि म्यूचुअल फंड जैसे वित्तीय संस्थागत निवेशक शेयर बाजार में अनिश्चितता के मद्देनजर सराफा बाजार में निवेश कर सकते है। औद्योगिक संगठन एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसोचैम) द्वारा करवाए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक आने वाले त्यौहारी मौसम में सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 21 हजार रूपए रहने की संभावना है। एसोचैम ने कहा, म्यूचुअल फंड समेत पूंजी बाजार में सक्रिय कई कंपनियों के पास बडी मात्रा में नकदी है। वे निवेश के लिए शेयर बाजार में सुधार का इंतजार कर रहे है। जब तक बाजार में सुधार नहीं होता तब तक के लिए कोष का उपयोग जिंस विशेषकर सराफा बाजार में किया जा सकता है। इससे सोना और चांदी के दाम में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है।एसोचैम ने कहा, आने वाले दिनों में सराफा में निवेश जारी रहेगा। इससे इसकी कीमत में वृद्धि की संभावना है। उद्योग मंडल का अनुमान है कि इस वर्ष के अंत तक सोने का भाव 22,000 रूपए प्रति 10 ग्राम हो जाएगा तथा त्यौहार और शादी-ब्याह के सीजन में इसके 21,000 रूपए प्रति 10 ग्राम के आसपास रहने की संभावना है। (Khas Khbar)

कोई टिप्पणी नहीं: