कुल पेज दृश्य

30 अगस्त 2010

ब्रोकिंग हाऊस भी दे रहें हैं छूट

नई दिल्ली निवेशकों को लुभाने के लिए कमोडिटी ब्रोकर हाऊस ब्रोकरेज में कमी के साथ ही ओवर लिमिट की छूट भी दे रहे हैं। कमोडिटी में निवेश करने वाले ग्राहकों से सामान्यत: कमोडिटी हाऊस तीन से पांच पैसे प्रति 100 रुपये की दर से ब्रोकरेज लेते हैं। लेकिन ज्यादा मात्रा में कारोबार करने वाले ग्राहकों से प्रति 100 रुपये पर एक से दो पैसे तक की ब्रोकरेज लेने के साथ ही इंटरडे ट्रेडिंग (दैनिक सौदों) पर ओवर लिमिट भी प्रदान कर रहे हैं। आनंद राठी कमोडिटी के असिस्टेंट वाइस प्रेसीडेंट संध्यादीप ने बताया कि जो निवेशक दैनिक सौदे ज्यादा मात्रा में करते हैं उनके लिए कंपनी ब्रोकरेज कम कर देती हैं। वैसे तो कंपनी तीन से पांच पैसे प्रति 100 रुपये की दर से ब्रोकरेज चार्ज करती है। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: