कुल पेज दृश्य

27 अगस्त 2010

चांदी अब तक के सर्वोच्च स्तर पर

मुंबई August 26, 2010
चांदी का भाव अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर और सोने का भाव इस मुकाम के करीब चला गया है। कम-से-कम भारतीय बाजार में तो आज यही स्थिति रही। मुंबई में चांदी का भाव 500 रुपये की तेजी के साथ 30,760 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर जा पहुंचा। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी का कारोबार 19.10 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर हो रहा है। इससे पहले 3 मई 2008 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी का भाव 20.815 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर चला गया था। बहरहाल, घरेलू बाजारों में सोने का भाव आज बुधवार बंद भाव के मुकाबले 55 रुपये की बढ़त के साथ 18,970 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर जा पहुंचा। यह अब तक के सबसे ऊंचे स्तर से केवल 0.70 रुपये कम है। मुंबई के हाजिर बाजार में पिछले 4 दिनों के दौरान चांदी के भाव में 3.41 फीसदी और सोने के भाव 1.25 फीसदी की तेजी आई है।पिछले कुछ दिनों से चांदी की खरीदारी में जबरदस्त तेजी आई है क्योंकि सोने का भाव बढऩे की वजह से चांदी सस्ती नजर आ रही थी और यही वजह रही कि सोमवार से चांदी का भाव सोने के भाव की तुलना में ज्यादा तेजी से बढ़ा है। इस दौरान सोने और चांदी की कीमतों का अनुपात 65.06 के स्तर पर आ गया, जो 2 महीने पहले 67 के आस-पास था।वैश्विक स्तर पर डवांडोल आर्थिक हालात की वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन दोनों धातुओं के भाव में तेजी आई है क्योंकि नाजुक हालात में इन धातुओं में निवेश सुरक्षित माना जाता है।आज सोने और चांदी की कीमतों का अनुपात इसलिए गिरा क्योंकि सोने का भाव अब तक के सबसे ऊंचे स्तर के करीब जा पहुंचा है। पिछले साल 18 जून को सोने का भाव 1,256 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर चला गया था। बर्कलेज की कमोडिटी रिपोर्ट के मुताबिक, 'पिछले कुछ दिनों से निवेश के लिए इस सफेद धातु (चांदी) की खरीदारी बढ़ी है।पिछले 6 कारोबारी सत्रों के दौरान कुल 13,005 टन चांदी का करोबार हुआ, जो एक रिकॉर्ड है।'समाचार एजेंसी 'ब्लूमबर्ग' के मुताबिक इस वर्ष 23 अगस्त से चांदी ने तेजी के मामले में सोने को पछाड़ा हुआ है। इस दौरान चांदी के भाव में 6 फीसदी तेजी दर्ज की जा चुकी है, जबकि इस अवधि में सोने का भाव केवल 1.4 फीसदी बढ़ा है। इसकी वजह यह रही कि निवेशकों को सोने के मुकाबले चांदी सस्ती पड़ रही है।हांग कांग स्थित एबीएन एमरो बैंक एनवी में कमोडिटी के कार्यकारी निदेशक वैलेस एनजी के मुताबिक चांदी इस मामले में अनूठी है कि यह कीमती धातु होने के साथ-साथ औद्योगिक धातु भी है। उन्होंने कहा कि परंपरागत रूप से सोने को निवेश के लिए सुरक्षित माना जाता रहा है, लेकिन चांदी भी निवेशकों की दूसरी पसंद रही है। हाल की डिलिवरी की चांदी की कीमतें 1.1 प्रतिशत बढ़कर 19.11 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गईं, जो 28 जून के बाद का उच्चतम स्तर है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: