कुल पेज दृश्य

21 जुलाई 2010

राशन में और ज्यादा अनाज

नई दिल्ली केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा है कि सरकार राशन के जरिये 25-30 लाख टन अतिरिक्त गेहूं व चावल की सस्ते मूल्य पर बिक्री करने की योजना बना रही है, ताकि खाद्य वस्तुओं की महंगाई कम हो सके और आम उपभोक्ताओं को राहत मिल सके। इस मसले पर खाद्यान्न संबंधी उच्चाधिकार प्राप्त मंत्री समूह (ईजीओएम) की अगली बैठक में विचार किया जाएगा। राज्यों को राशन के नियमित आवंटन के अतिरिक्त यह अनाज दिया जाएगा। उन्होंने खरीफ फसल के बारे में कहा कि ज्यादातर क्षेत्रों में फसल की अच्छी स्थिति है। (बीएस हिंदी)

कोई टिप्पणी नहीं: