कुल पेज दृश्य

24 जून 2010

सोने की ऊंची कीमतों की वजह से पुरानी जेवरों की रीसाइक्लिंग बढ़ेगी: रिपोर्ट

मुंबई: सोने की ऊंची कीमतों की वजह से घरेलू मांग में गिरावट आएगी और पुराने जेवरों की रीसाइक्लिंग बढ़ेगी। सिटी इंडिया की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। इसी महीने सोना 19,198 रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था। रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि सोने की कीमतों में तेजी जारी रहती है, तो घरेलू मांग की पूर्ति पुराने जेवरों को बदलने से होगी। रिपोर्ट में वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के हवाले से कहा गया है कि 2009 में सोने के खुदरा कारोबार में पुराने जेवरों अदला-बदली का योगदान 60 प्रतिशत का था। रिपोर्ट के अनुसार, लघु अवधि में सोने की कीमतों में तेजी की वजह यूरोपीय संघ का संकट तथा कागज की मुद्रा में भरोसा घटना रहेगा। सिटी इंडिया ने कहा है कि ऊंची कीमतों का असर सोने के आयात पर भी दिख रहा है। मई में सोने का आयात 16 से 17 टन रहने का अनुमान है, जबकि अप्रैल में सोने का आयात 34 टन रहा था। भारत सोने का सबसे बड़ा ग्राहक है। 2009 में भारत में सोने की मांग 480 टन रही थी। सोने की कुल मांग में जेवरात की हिस्सेदारी 75 फीसद रहती है। (ई टी हिंदी)

कोई टिप्पणी नहीं: