कुल पेज दृश्य

16 जून 2010

मई में खाद्य तेलों का आयात 26 फीसदी घटा

घरेलू बाजार में खाद्य तेलों की उपलब्धता ज्यादा होने और मांग कम होने का असर आयात पर पड़ रहा है। मई महीने में खाद्य तेलों का आयात 26 फीसदी कम रहा। साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन (एसईए) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मई में खाद्य तेलों का कुल आयात 558,765 टन रहा जबकि पिछले साल की समान अवधि में 751,097 टन खाद्य तेलों का आयात हुआ था। चालू तेल वर्ष के पहले सात महीनों (नवंबर से मई) के दौरान खाद्य तेलों का कुल आयात पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले चार फीसदी कम रहा है। इस दौरान देश में खाद्य तेलों का कुल आयात 48।49 लाख टन का हुआ है। जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसका आयात 50.43 लाख टन का हुआ था। मालूम हो कि अप्रैल में भी आयात में 22 फीसदी की कमी आई थी। एसईए के मुताबिक इस समय बंदरगाहों पर करीब 5.50 लाख टन खाद्य तेलों का स्टॉक मौजूद है इसमें 3.25 लाख टन क्रूड पाम तेल ही है। इसके अलावा करीब 5.35 लाख टन खाद्य तेलों के आयात सौदे हो चुके हैं जोजिनकी खेप आने वाली है। अत: 10-11 लाख टन आयातित तेल का स्टॉक उपलब्ध होगा। जबकि इस समय घरेलू बाजार में तिलहनों का भी काफी स्टॉक बचा हुआ है।अत: कुल स्टॉक मांग के मुकाबले ज्यादा होने से खाद्य तेलों की कीमतों में तेजी नहीं आ रही है। इसीलिए आयातक नए सौदे पहले की तुलना में कम मात्रा में कर रहे हैं। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: