कुल पेज दृश्य

05 मई 2010

चीनी का लेवी कोटा घटाने पर विचार

सरकार ने कहा है कि चीनी मिलों से लेवी चीनी लेने का कोटा 20 फीसदी से घटाने पर वह उचित समय पर विचार करेगी। खाद्य व उपभोक्ता मामलों के राज्यमंत्री के। वी. थॉमस ने लोकसभा में बताया कि चालू और अगले सीजन में चीनी का उत्पादन बढ़ने के कारण इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशनने लेवी कोटा घटाने की मांग की थी। सरकार चीनी के दाम काफी ज्यादा बढ़ने पर लेवी कोटा 10 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दिया था। सरकार लेवी कोटा में चीनी काफी सस्ते भाव पर खरीदकर सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत उपभोक्ता को सुलभ कराती है। उधर कृषि व खाद्य मंत्री शरद पवार ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि चालू सीजन में चीनी का उत्पादन अनुमान 22 लाख टन बढ़कर 185 लाख टन किया गया। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: