कुल पेज दृश्य

11 मई 2010

ग्रीस को पैकेज : मेटल्स चमके, सोना लुढ़का

विदेशी गिरावट से घरेलू बाजार में सोना 470 रुपये सस्ताग्रीस को यूरोपीय संघ द्वारा 750 अरब यूरो की सहायता मंजूर किए जाने से शेयर बाजार में सुधार के साथ यूरो भी मजबूत हो गया। इस कदम के बाद सोने में खरीद कमजोर पड़ने के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसके दाम करीब 15 डॉलर घट गए। विदेशी गिरावट के चलते दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमतों में सोमवार को 470 रुपये की गिरावट आकर भाव 17,720 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए। इस दौरान चांदी की कीमतों में भी 300 रुपये की गिरावट आकर भाव 28,600 रुपये प्रति किलो रह गए। दिल्ली बुलियन एंड ज्वैलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वी. के. गोयल ने बताया कि ग्रीस के वित्तीय संकट को यूरो जोन के अन्य देशों में फैलने से रोकने के लिए यूरोपीय संघ (ईयू) द्वारा 750 अरब यूरो की सहायता देने से यूरो की कीमत में सुधार आया। इस खबर से एशिया तथा अमेरिका के शेयर बाजार में भी दो फीसदी का उछाल देखा गया। ऐसे में सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोने की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.2 फीसदी घटकर 1,193 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखी गई। सात मई को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,208 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था। उन्होंने बताया कि इसी के असर से घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। सोने का भाव दिल्ली सराफा बाजार में सोमवार को घटकर 17,720 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। आठ मई को दिल्ली में सोने का भाव 18,190 रुपये प्रति दस ग्राम था। दिल्ली सराफा बाजार में सोमवार को चांदी की कीमतों में भी 300 रुपये की गिरावट आकर भाव 28,600 रुपये प्रति किलो रह गए। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 18.52 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देख गई। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: