कुल पेज दृश्य

20 अप्रैल 2010

मई-जून तक और महंगे हो सकते हैं टायर

कोच्चि April 19, 2010
प्राकृतिक रबर की कीमतों में भारी उछाल की वजह से इस मई और जून में टायर के दाम में 7 फीसदी की औसत बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
ऑटोमोटिव टायर मैनुफैक्चरर्स एसोसिएशन (एटीएमए) के चेयरमैन और अपोलो टायर्स के प्रबंध निदेशक नीरज कंवर ने कहा, 'सभी प्रमुख कंपनियों ने कीमतों में इस साल दोबारा कीमतों में इजाफा करने का फैसला लिया है। मौजूदा कीमतों पर उत्पादन में मुश्किल हो रही है।'
बिजनेस स्टैंडर्ड को एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि अपोलो ब्रांड के टायरों के दाम इस मई या जून की शुरुआत में बढ़ जाएंगे। बिना नुकसान के उत्पादन बनाए रखने के लिए दाम में 20 फीसदी के इजाफे की जरूरत है, लेकिन बाजार के प्रतिरोध के चलते इतनी बढ़ोतरी संभव नहीं है। (बीएस हिंदी)

कोई टिप्पणी नहीं: